प्रदर्शनकारी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों पर पटना में लाठीचार्ज, वाटर कैनन चला
SN SHYAM/apnibaat.org
पटना : बिहार की राजधानी पटना में अपनी मांगों के समर्थन में उग्र प्रदर्शन कर रहे, जन वितरण प्रणाली अंतर्गत के दुकानदारों पर पुलिस ने वाटर कैनन का प्रयोग करते हुए, जमकर लाठी चार्ज किया। पुलिस ने पीडीएस के प्रदर्शनकारी दुकानदारों पर पुलिस के साथ धक्का मुक्की करने,पत्थर फेंकने, लाठी-डंडा चलाने और पुलिसकर्मियों का कॉलर पकड़कर वर्दी फाड़ने का आरोप लगाया है।
फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर पटना में पदयात्रा कर गांधी मैदान से गर्दनीबाग तक मार्च करने का प्रयास किया। हजारों प्रदर्शनकारी प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश करना चाहा। हालाकि, पुलिस ने डाक बंगला चौराहा पर उन्हें रोक दिया और आगे नहीं बढ़ने दिया, जब प्रदर्शनकारी नहीं माने, तो पुलिस ने पहले वाटर कैनन का प्रयोग कर पानी की बौछार से उग्र प्रदर्शनकारियों को पीछे खदेड़ना चाहा, लेकिन जब प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वैरिगेटिंग तोड़ दिया तो उनपर लाठी चार्ज कर खदेड़ दिया। इस क्रम में कई प्रदर्शनकारी गिरफ्तार कर लिए गए। फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की प्रदर्शनकारी
फेयर प्राइस डीलर्स को सरकारी कर्मी का दर्जा, गुजरात की तर्ज पर मानदेय, अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति, साप्ताहिक छुट्टी की सुविधा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते रहे। फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन ने पहले भी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल किया है, जिसमें उन्होंने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया। उनकी मांगों को लेकर बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान ने कहा कि वे उनकी मांगों को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री से बात करेंगे ।