Fri. Sep 12th, 2025
बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के लौरिया प्रखण्ड क्षेत्र के सिसवनिया ढरवा स्कूल मोड़ के पास मंगलवार को दो बाइक की सीधी टक्कर में तीन व्यक्ती गंभीर रुप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद पहुंची हाई वे गस्ती गाड़ी के एसआई सिंघेश्वर सिंह, सिपाही यशवंत कुमार और चालक किशोर कुमार ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया। घायलों में छोटू साहनी की पत्नी सुगी देवी (50) और पुत्र राजकुमार शामिल हैं, जो लौरिया गोदाम पर यूरिया खरीदने जाने के क्रम में घायल हुए, दूसरी बाइक चनपटिया वार्ड 10 निवासी अद्भुत अंसारी के पुत्र इरशाद अंसारी (20 वर्ष) किसी कार्यवश बगहा जाने के क्रम में दुर्घटना ग्रस्त हो गए।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply