क्वालिटी सर्कल फोरम आँफ इंडिया भिलाई चैप्टर ने श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैपस भिलाई में दो दिवसीय सेफ्टी सर्कल चैप्टर कन्वेशन में सेल रिफ्रेक्टरी यूनिट भिलाई की संरक्षक टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सिल्वर अवार्ड प्राप्त किया है। इस सफलता पर टीम के प्रेरणास्त्रोत एवं संयंत्र के इकाई प्रमुख विशाल शुक्ल ने टीम के सभी सदस्यो की सराहना की एवं उनकी हौसला अफजाई करते हुए कहा कि एसआरयू भिलाई ने पहली बार इस प्रतियोगिता में भाग लिया और पहली बार में ही यह मुकाम हासिल करना गर्व की बात है। इतने कम समय में तैयारी करके टीम ने यह साबित कर दिया की हम किसी से कम नही है।