Fri. Sep 12th, 2025
आधुनिक प्रेम के प्रतीक अमर प्रेमी माउंटेन मैन दशरथ माँझी को याद किये गए
बेतिया : पंचशील बौद्ध विहार बेतिया के प्रांगण में रविवार 17 अगस्त 2025 को धम्म की एक बैठक सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता आशा बौद्ध ने किया। उपर्युक्त बैठक में माउंटेन मैन दशरथ माँझी की पुण्य तिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उनके जीवनी पर वक्ताओं ने प्रकाश डालते हुए, कहा कि उनकी पत्नी से कितना प्रेम रहा कि पत्नी वियोग में उन्होंने पहाड़ को काट कर पूरे क्षेत्र के पति-पत्नी के अमर प्रेम का (प्रतीक) मिसाल स्थापित कर दिया और आधुनिक प्रेम के प्रतीक बनकर अमर हो गए। उन्होंने यह सिद्ध कर दिया कि प्रेम अमर होता है और प्रेम धुप, वर्षा और सर्दी नहीं देखता है। उपर्युक्त बैठक में राधिका बौद्ध, सकलदेव प्रसाद, परशुराम दास, नन्द लाल पटवा, मनोज कुमार, देशबंधु गुप्ता, संजय कुमार राव एवं राकेश कुमार फूले शामिल हुए।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply