मॉरच्यूरी अटेंडेन्ट भुआली मल्लिक को तत्काल प्रभाव से किया गया निलंबित
चौकीदार के विरूद्ध एसपी बेतिया को जांचोपरान्त आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश
apnibaat.org
बेतिया: जीएमसीएच बेतिया में मृत व्यक्ति के निर्वस्त्र शव को अस्पताल के कर्मी के अमानवीय ढंग से घसीटते हुए सीढ़ी पर ले जाने को लेकर कार्रवाई की गई। उपर्युक्त मामला में तीन दिनों के अंदर विस्तृत जांच प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया है। भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सुधारात्मक कदम उठाने का निर्देश भी दिया गया।जिला प्रशासन को सोसल मीडिया के माध्यम से वायरल खबर संज्ञान में आया कि जीएमसीएच बेतिया में एक मृत व्यक्ति के शव को निर्वस्त्र अस्पताल के कर्मी अमानवीय ढंग से घसीटते हुए सीढ़ी पर ले जाया जा रहा है। उपर्युक्त अत्यंत अमानवीय कृत्य को जिला प्रशासन ने अत्यंत गंभीरता पूर्वक लिया । जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने तत्क्षण प्राचार्य, राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, बेतिया से वस्तुस्थिति का अवलोकन कर विस्तृत जांच प्रतिवेदन समर्पित करने का निदेश दिया। इसके साथ ही उपर्युक्त घटना के सम्बंध में उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गयी। अधीक्षक, राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, बेतिया ने उक्त मॉरच्यूरी अटेंडेन्ट भुआली मल्लिक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। सम्बंधित चौकीदार के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक, पश्चिम चम्पारण, बेतिया ने जांचोपरान्त आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है।जिला पदाधिकारी ने इस संदर्भ में तीन दिनों के अंदर विस्तृत जांच प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सुधारात्मक कदम उठाने का निदेश भी दिया है।