Wed. Oct 29th, 2025

 

मंच से महामहिम राज्यपाल ने भी देहदान का संकल्प लिया

apnibaat.org/अनमोल कुमार

पटना; पुण्यश्लोक सुशील कुमार मोदी जी की स्मृति में तृतीय राष्ट्रीय अंगदान दिवस एवं एकादश अन्तर्राष्ट्रीय अंगदान दिवस, सम्मान व संकल्प समारोह एवं पंचम राज्यस्तरीय सम्मेलन का उद्घाटन बिहार चैम्बर ऑफ काॅमर्स के सभागार में करते हुए बिहार के राज्यपाल, आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि देहदान और नेत्र दान से बड़ा कोई भी धर्म नहीं है। मरणोपरांत इस मानव शरीर को दफनाने और जलाने से बेहतर है कि इसे मानव कल्याण के लिए दान कर दिया जाए। समारोह का आयोजन दधीचि देहदान समिति के द्वारा किया गया। इसकी अध्यक्षता, त्रिपुरा, मिजोरम के पूर्व राज्यपाल एवं दधीचि देहदान समिति के अध्यक्ष गंगा प्रसाद ने करते हुए देहदानकर्त्ता के परिजनों और देहदान, नेत्र दान करने वाले संकल्पित लोगों को हृदय से आभार प्रकट किया।
मुख्य अतिथि के रूप में बिहार स्वास्थ्य विश्वविद्यालय के कुलपति सह इन्द्रा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक, डॉ बिन्दे कुमार ने कहा कि मृत्यु के बाद भी हमलोगों का किडनी 26 घंटे, लिवर – 15 घंटे, त्वचा – 24 घंटे, यकृत – 15 घंटे, फेफड़े – 08 घंटे, आंख – 06 घंटे, कार्निया -06 घंटे कामयाब रहता है जिसे जरूरतमंदों को दान देकर न केवल मानव कल्याण के भागीदार बनते, बल्कि मोक्ष की भी प्राप्ति होती है। आपके दान किये गए अंगों से जनहित के साथ साथ पुण्य की भी प्राप्ति होती है। शेष बचे हुए अंगों पर प्रशिक्षु चिकित्सक शैल्य चिकित्सा के साथ साथ अनुसंधान कर दक्ष और कुशल चिकित्सक बनते हैं।
दधीचि देहदान समिति के महासचिव पद्मश्री डॉ विमल जैन ने दधीचि देहदान समिति के उद्देश्यों और क्रियाकलापों पर विस्तार से जानकारी दिया। दीघा के विधायक, डॉ संजीव चौरसिया ने इस पुण्य कार्य में सहयोग करने का आह्वान किया। इस अवसर पर रूबन मेमोरियल प्रा० लि० के चेयरमैन, डॉ सत्यजीत सिंह, आई जी आई एम एस के उपनिदेशक, डॉ विभूति प्रसन्न सिन्हा, चैयरमेन, सोटो एवं सुपरीडेंट, आई जी एम एस के डॉ नीलेश मण्डल, एन एम सी एच के डॉ सचिन कुमार, पी एम सी एच के डॉ नागेश्वर शर्मा, कटिहार मेडिकल कॉलेज के डॉ अतुल मिश्रा, दरभंगा मेडिकल कॉलेज के डॉ आरिफ शहनबाज, आई जी आई एम एस के डॉ अविनाश कुमार, एम्स के डॉ अमित कुमार, जे एम सी, भागलपुर के डॉ पप्पी राव ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किया।
अंग प्रत्यारोपण में संलग्न विशिष्ट चिकित्सकों और देहदानकर्त्ताओं को महामहिम राज्यपाल ने सम्मानित किया। मोकामा से बरिष्ठ पत्रकार, अनमोल कुमार और अधिवक्ता, भोला प्रसाद को भी राज्यपाल महोदय ने सम्मानित किया।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply