अमेठी सांसद ने जनहित की आवाज़ को संसद में बुलंद किया है,
apnibaat.org
अमेठी : गौरीगंज एफ.एम. स्टेशन की क्षमता वृद्धि और स्टूडियो स्थापना को सांसद किशोरी लाल शर्मा ने लोकसभा में मांग उठाया है। लोकसभा की कार्यवाही के क्रम में शून्य काल में अमेठी लोकसभा क्षेत्र से गौरीगंज स्थित एफ.एम. स्टेशन की ट्रांसमिशन क्षमता बढ़ाने एवं स्थायी स्टूडियो की स्थापना से संबंधित अत्यंत महत्वपूर्ण मुद्दा को के एक शर्मा ने उठाया। सांसद ने सभा को अवगत कराया कि दिनांक 19 फरवरी 2014 को तत्कालीन सांसद राहुल गांधी द्वारा ग्राम सभा सराय हृदयशाह, ब्लॉक गौरीगंज में 5 किलोवाट क्षमता वाले एफ.एम. स्टेशन की आधारशिला रखी गई। प्रारम्भ में यह स्टेशन टीवी टॉवर परिसर से अस्थायी रूप से संचालित हुआ, किंतु वर्ष 2018 में टॉवर बंद हो जाने के पश्चात इसे नगर पालिका क्षेत्र के कटरालालगंज में, जल निगम कार्यालय के निकट लगभग 5000 वर्ग मीटर भूमि पर पुनः स्थापित किया गया। वर्तमान में यह स्टेशन केवल लखनऊ रेनबो एफ.एम. कार्यक्रम का रिले केंद्र बना हुआ है, जिसकी फ्रीक्वेंसी 103.10 MHz है और जो लगभग 40 किलोमीटर की वायवीय दूरी तक सीमित है। इस स्टेशन में स्थानीय कार्यक्रमों के निर्माण एवं प्रसारण की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे क्षेत्रीय कला, संस्कृति,लोक भाषाएं, युवाओं की प्रतिभा और स्थानीय जनहित सूचनाओं को प्रसारित करने का अवसर नहीं मिल पा रहा है।
सांसद किशोरी लाल शर्मा ने सरकार से मांग किया है कि—
स्टेशन की प्रसारण क्षमता को 5 किलोवाट से बढ़ाकर कम-से-कम 20 किलोवाट किया जाए, स्थाई स्टूडियो की स्थापना शीघ्र की जाए, अमेठी के कलाकारों, विद्यार्थियों व कृषि विशेषज्ञों को मंच देने को रिकॉर्डिंग, लाइव प्रसारण एवं संवाददाता नेटवर्क की सुविधा प्रदान की जाए। इसे सूचना, शिक्षा व मनोरंजन के स्थानीय केंद्र के रूप में विकसित किया जाए।
उन्होंने कहा कि यह प्रयास न केवल अमेठी की सांस्कृतिक पहचान को मजबूती देगा, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार, प्रशिक्षण और रचनात्मक अवसर भी सृजित करेगा। यह मांग पूरी तरह जनहित में है और अमेठी के सर्वांगीण विकास से जुड़ी हुई है।