Fri. Aug 1st, 2025

फुलवारी के जानीपुर में दो जिंदा बच्चों की जलाकर मौत के घाट उतारा हत्या, क्षेत्र में  बवाल

एसएन श्याम/वरीय क्राइम रिपोर्टर

apnibaat.org
पटना : बिहार की राजधानी पटना में जानीपुर थाना क्षेत्र के एक घर में अचानक आग लग गई। आगलगी की घटना में घटना में भाई बहन की मौत हो गई। मृतक अंजलि (10 वर्ष) और अंश (15 वर्ष) शोभा देवी व ललन कुमार गुप्ता बताए गए हैं। मां पटना एम्स में नर्स, जबकि पिता चुनाव आयोग कार्यालय कर्मी बताए गए हैं। घटना के समय दोनों भाई बहन घर में अकेले, स्कूल से लौटने के बाद आराम कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोपहर लगभग 12:30 बजे अचानक मकान से धुआं उठने लगा। पड़ोस में निर्माण कार्य कर रहे मजदूर जब घर की ओर दौड़े, तो पाया कि दरवाजा बाहर से बंद पाया। दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो बच्चों को बेड पर बुरी तरह जला हुआ पाया गया। हड़बड़ी में लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने दोनों भाई बहन को मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद क्षेत्र में शोकमय वातावरण बन गया। वहां भारी भीड़ जमा हो गई और लोगों का गुस्सा भड़क उठा। फुलवारी विधानसभा के विधायक गोपाल रविदास घटनास्थल पहुंचे और उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों नौनिहाल की पहले गला दबाकर हत्या की गई, फिर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई गई। परिजनों ने भी इसे पूर्व नियोजित षड्यंत्र बताया है। उन्होंने पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी व कड़ी सजा की मांग की है।

पुलिस का कहना है कि घटना एक दुर्हैघटना है या हत्या, इसपर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। एफएसएल व डॉग स्क्वायड की टीम घटना स्थल पर पहुंची व अनुसंधान में जुटी हुईं है। पोस्टमार्टम और फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल परिजनों के बयान के आधार पर संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने फुलवारी-खगौल रोड पर आगजनी करते हुए सड़क जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया। पुलिस को हालात पर काबू पाने के लिए कई थानों की फोर्स बुलानी पड़ी। फुलवारी डीएसपी, नौबतपुर डीएसपी सहित कई वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारी पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने में लगे रहे। पिता ललन गुप्ता ने बताया कि बच्चों की लाश कमरे के भीतर जली अवस्था में बेड पर मिली और कमरा अंदर से बंद था। उन्होंने इस घटना को हादसा नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या बताया है।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू से जांच शुरू कर दी है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बच्चों की मौत जलने से हुई या जलाकर उनकी हत्या की गई। पुलिस का कहना है कि शीघ्र सच्चाई सामने लाकर दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply