Thu. Sep 18th, 2025

बिहार के किसानों को व्यापक मार्केटिंग का अवसर दिलाएंगे: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में 7215 करोड़ रुपये की 8 रेलवे, 7 सड़क और 3 अन्य परियोजना का शिलान्यास और उद्घाटन किया

बेतिया : बिहार के मोतिहारी में पहुँचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आसन्न विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत एनडीए की एक विशाल जनसभा को सम्बोधित किया। जिसमें उन्होंने 7215 करोड़ रुपये की 8 रेलवे, 7 सड़क और 3 अन्य परियोजना का शिलान्यास और उद्घाटन किया। आसन्न बिहार विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार का निरंतर प्रवास कर रहे हैं। उपर्युक्त जनसभा में उन्होने स्पष्ट संकेत दिया कि भाजपानीत एनडीए वर्ष 2025 का विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगी। विशाल जनसभा के सम्बोधन के पूर्व नरेंद्र मोदी ने मोतिहारी में सड़क मार्च किया, जिससे भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्द्धन हुआ। अपने सम्बोधन के क्रम में पहले उन्होने सोमेश्वर महादेव का आशीर्वाद माँगा और भोजपुरी में दो शब्द व्यक्त किया। उन्होंने चम्पारण की धरती और चम्पारण सत्याग्रह की याद दिलाया। जनसभा के पूर्व नरेन्द्र भाई मोदी ने 4 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखा कर विदा किया। उसके बाद बिहार में 7215 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। दरभंगा में न्यू सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) सुविधा और पटना में एसटीपीआई की अत्याधुनिक इनक्यूबेशन का भी उद्घाटन किया। नरेंद्र मोदी ने कहा कि आरजेडी और यूपीए को बिहार को लूटने वाला बताया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार से बदला लेने वाली राजनीति को भाजपा और एनडीए गठबंधन ने दूर कर दिया है। बिहार पहले हताशा में डूबा राज्य रहा, लालू के राज में गरीबों को घर तक नहीं मिला।

आज बिहार के 7000 युवाओ को स्वरोजगार के लिए मुद्रा लोन मिला। कांग्रेसी बिहार से बदला लेते रहे, कांग्रेस के राज में बिहार ने बिल्कुल काम नहीं किया। बिहार के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। यूपीए ने बिहार को सिर्फ 2 लाख करोड़ रुपये दिए, लेकिन भाजपा की केंद्र सरकार ने इससे अधिक की राशि दे चुकी है। बिहार में 20 लाख जीविका बहनें लखपति बन चुकी है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार में 3 करोड़ बहनों को लखपति बनाने का लक्ष्य है। एक करोड़ बहनें लखपति बन चुकी हैं और बिहार में 20 लाख से अधिक जीविका बहने लखपति बनी हैं। अकेले चम्पारण में 20 हजार जीविका दीदी लखपति बनी है। मोतिहारी और चमपारण की धरती बिहार का नया भविष्य बनाएगा। चम्पारण की धरती ने गांधीजी को राह दिखाया। अब चम्पारण की धरती भाजपा को बिहार के विकास की राह दिखाएगी। पहले लालटेन वाला बिहार, आज नई रोशनी वाला बिहार है। बिहार को लूटने वाले आज जेल में कर्मों का फल भुगत रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारा संकल्प है समृद्ध बिहार, हर युवा को रोजगार। भाजपा का संकल्प बिहार के सर्वाधिक युवाओं को रोजगार और नौकरियां देना है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार के एक करोड़ युवाओं को रोजगार और नौकरियां देने की घोषणा किया है। केंद्र सरकार इस लक्ष्य को पूरा करने में नीतीश कुमार को सहयोग करेगी। बिहार का बढ़ेगा तो देश बढ़ेगा, भाजपा का संकल्प ही बिहार को विकसित बिहार बनाना है। बिहार को नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त करने का संकल्प भी भाजपा ने लिया है। उन्होंने कहा कि बिहार में अब नक्सलवाद अंतिम सांसे गिन रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जो भी पिछड़ा है, उसका विकास भाजपा की प्राथमिकता है। पहले बैंक गरीबों का बैंक खाता नहीं हुआ करता था उन्होंने बैंक वालों से कहकर जनधन योजना, पेंशन योजना, जन आवास योजना के लिए बैंक खाता खोलवाया और बैंक लाभकारी और कल्याणकारी योजनाओ का लाभ सीधा बैंक खाता में जा रहा है।

बिहार की 3.5 करोड़ से अधिक महिलाओं को जनधन बैंक खाते मिले। पिछले 1.5 वर्षों में बिहार में 24000 से अधिक स्वयं सहायता समूहों को 1000 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। अति पिछड़ों के लिए जन मन योजना प्रारम्भ है, जिस पर 25000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। किसानों के लिए प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना की स्वीकृति प्रदान किया है। योजना अंतर्गत कृषि के मामले में पिछले 100 जिलों को चुनकर सुविधाएं उपलब्ध करांएगे, जहां खेती की संभावनाएं हैं, लेकिन आर्थिक सहायता का अभाव है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पश्चिम चम्पारण िला से बस, मिनी बस, स्कॉर्पियों, बोलेरो और अन्य गाड़ियों से स्त्री व पुरुष कार्यकर्त्ता मोतिहारी पहुंचे। प्रधानमंत्री के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता को सम्बोधित किया और कहा कि मोतिहारी में आठ रेल सात सड़क व तीन अन्य परियोजना का उद्घाटन व शिलान्यास प्रधानमंत्री करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास, दीन दयाल योजना के 7217 करोड़ रुपये विमुक्त किये गए हैं। 24 नवम्बर 2005 के पहले क्या हाल था।

बिहार के लिए खास काम मोदी जी ने किया सबको याद करना चाहिए। शिक्षा, स्वास्थ, सड़क, घर घर नल-जल व पुल-पुलिया बन गए हैं। बिजली भी 125 यूनिट मुफ्त दे रहे है। नौकरी व रोजगार एक करोड़ से अधिक देंगे। 50 हज़ार करोड़ की 430 नई योजना की स्वीकृति, विशेष आर्थिक सहायता की गई। सबकुछ ठीक रहा किन्तु विशेष राज्य के दर्जा पर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री ने मुंह तक नहीं खोला। सीएम बिहार ने कहा कि बिहार गौरव का कार्य नरेंद्र मोदी कर रहे हैं।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply