Fri. Sep 12th, 2025

बालू व्यवसाई की हत्य


पटना: राजधानी पटना से 40 किलोमीटर दूर रानी तालाब में बालू व्यवसाई रमाकांत यादव की देर शाम गोली मार कर हत्या, उस समय कर दी गई। सायंकाल घर के बाहर टहलने के क्रम में हत्यारों ने गोली मारकर ढेर कर दिया। सूत्र बताते हैं कि बाइक सवार तीन अज्ञात हत्यारों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग किया। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया। बिहार में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है, ऐसे में
एक सप्ताह के अंदर पटना में व्यवसायी की हत्या की यह दूसरी घटना है। कुछ माह पूर्व उनके भाई की हत्या भी इसी प्रकार गोली मारकर दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रमाकांत यादव अनुज्ञप्तिधारक बालू व्यवसायी बताए गए।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply