
बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया स्थित कालीबाग थाना क्षेत्र निवासी सलीता देवी पति सुजीत कुमार गुप्ता ने कालीबाग थाना में आवेदिका सलीता देवी, पति सुजीत कुमार गुप्ता ने 8जुलाई 2025 को लिखित आवेदन दिया कि दिनांक 06 जुलाई 2025 को लगभग 12:30 बजे नोनियार टोली मोहल्ला बेतिया से दो दिनों से लापता है। उपर्युक्त आवेदक के आधार पर कालीबाग थानाकांड
संख्या 179/25 दिनांक 08 जुलाई 2025 अंकित किया गया। बेतिया पुलिस के कालीबाग थाना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुसंधान के क्रम में सीसीटीवी फुटेज़ का अवलोकन एवं लोकल इनपुट के आधार पर लापता 13 वर्षीय किशोर ओम कुमार को आवेदन के केवल 03 घंटे में बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस की उपर्युक्त कार्रवाई की प्रशंसा की जा रही है।