Fri. Sep 12th, 2025

पटना के डॉ. राकेश कुमार को डॉ. आर. सी. गौतम यंग एग्रोनोमिस्ट अवार्ड 2024 से पुरस्कृत

 

apnibaat.org
पटना/नई दिल्ली:  भाकृअनुप का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना के कृषि वैज्ञानिक डॉ राकेश कुमार को कृषि के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए डॉ. आर. सी. गौतम यंग एग्रोनोमिस्ट अवार्ड 2024 से नई दिल्ली में पुरस्कृत किया गया। उपर्युक्त सम्मान नई दिल्ली स्थित भाकृअनुप-भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में स्व. डॉ. आर.सी. गौतम की 81वीं जयंती पर आयोजित समारोह में प्रदान किया गया। इस पुरस्कार में स्वर्ण पदक, प्रमाणपत्र और स्मृति चिह्न शामिल रहे। जिसे डॉ. सीएच. श्रीनिवास राव, निदेशक एवं कुलपति, भाकृअनुप-आईएआरआई द्वारा प्रदान किया गया। यह सम्मान सस्य विज्ञान में डॉ. कुमार के उत्कृष्ट अनुसंधान कार्यों के लिए दिया गया। पिछले 15 वर्ष के कार्यकाल में डॉ. राकेश कुमार ने कृषि संरक्षण, धान-परती भूमि प्रबंधन, जलवायु अनुकूल फसल प्रणाली, भूमि क्षरण और उसके समाधान, झूम कृषि, तथा पोषण सुरक्षा के लिए मिलेट्स जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किया है। इसके साथ ही उन्होंने बिहार के बक्सर और गया जिलों में जलवायु अनुकूल मॉडल गांवों के विकास की पहल किया है, जिससे बदलते जलवायु परिदृश्य में किसानों की अनुकूलन क्षमता को बढ़ावा मिला है। पुरस्कार समारोह में कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे जिनमें डॉ. अनुपमा सिंह, अधिष्ठाता, भाकृअनुप-आईएआरआई; जल प्रौद्योगिकी केंद्र, आईएआरआई के निदेशक, स्व. डॉ. आर. सी. गौतम के परिजन, एवं आईएआरआई के प्रोफेसर शामिल रहे। सभी ने डॉ. कुमार के उल्लेखनीय योगदान की प्रशंसा किया। इस गौरवपूर्ण अवसर पर भाकृअनुप का पूर्वी का अनुसंधान परिसर, पटना के निदेशक डॉ. अनुप दास  एवं संस्थान के सभी कर्मचारियों ने डॉ. राकेश कुमार को प्रतिष्ठित सम्मान के लिए बधाई व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दिया।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply