Fri. Sep 12th, 2025

 

लोगों से किया अमन और एकता बनाए रखने का आह्वान

गयाजी: मुहर्रम को लेकर आज़ाद वेलफेयर सेंटर, न्यू करीमगंज के सचिव सह होमियोपैथी चिकित्सक डॉ. केके क़मर ने लोगों को सम्बोधित करते हुए भाईचारा और शांति का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि “मुहर्रम सिर्फ ग़म और मातम का महीना नहीं, बल्कि यह बलिदान, सब्र और हक़ की राह पर चलने की प्रेरणा का प्रतीक है।” डॉ. क़मर ने हज़रत इमाम हुसैन की कुर्बानी को याद करते हुए कहा कि कर्बला की घटना हमें यह सिखाती है कि सत्य और न्याय के लिए कोई भी बलिदान छोटा नहीं होता। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में जब समाज में नफरत और भेदभाव की दीवारें खड़ी की जा रही हैं, ऐसे समय में मुहर्रम का पैग़ाम हमें आपसी मोहब्बत, इंसाफ और सामाजिक एकता की दिशा में काम करने का अवसर देता है।
इस क्रम में उन्होंने विशेष रूप से युवाओं से अपील किया कि वे सोशल मीडिया और समाज में फैलाए जा रहे नकारात्मक विचारों से दूर रहें और एक सच्चे इंसान बनकर समाज को मजबूत करें।
आज़ाद वेलफेयर सेंटर की ओर से मुहर्रम के इस अवसर पर शहरवासियों को अमन, शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply