
एसएसबी मुख्यालय में चिकित्सक दिवस पर इण्डियन रेड क्रॉस सोसाइटी और रोटरी क्लब ने ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया
APNI BAT/apnibaat.org

बेतिया : सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय 44 वाहिनी नरकटियागंज में डॉक्टर्स डे पर रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से रोटरी क्लब ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें सशस्त्र बल के 44 वी वाहिनी के 41 जवान व 4 सामान्य नागरिक कुल 45 ने रक्तदान किया। उपर्युक्त रक्तदान शिविर का उद्घाटन सशस्त्र सीमा बल के उपमहानिरीक्षक सुरेश कुमार सुब्रमण्यम,कमांडेन्ट बलवंत सिंह नेगी, रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन बलविंदर सिंह, सचिव डॉ आफ़ताब आलम एवं रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ. भोला कुमार चौहान व सचिव मणिभूषण श्रीवास्तव ने किया। सर्वप्रथम बलवंत सिंह नेगी ने रक्तदान कर, रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया। इस क्रम में इण्डियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सभापति बलविंदर सिंह, रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ बी के चैहान ने एसएसबी के जवानों का साधुवाद किया, डॉ. चौहान ने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ्य व्यक्ति को तीन माह के अंतराल पर रक्तदान करना चाहिए। जिन्होंने न केवल सीमा बल्कि देश के लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए अपना रक्त दान किया।

रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव डाॅ आफताब आलम ने कहा कि नियमित रुप से रक्तदान करने से शरीर में आयरन संतुलित रहता है, हृदय रोग का खतरा घट सकता है और वजन प्रबंधन में सहायता मिलती है। सशस्त्र सीमा बल के उपमहानिरीक्षक सुरेश कुमार सुब्रमण्यम ने सभी सामाजिक कायकर्ता और रक्तदान करने वाले जवानों को रक्तदान के महत्व को समझाया। उन्होंने कहा कि रक्तदान केवल दूसरों की जान बचाने में सहायता नहीं करता अपितु रक्तदाता भी स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करते हैं।
उपर्युक्त स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रोटरी क्लब के प्रो. एन.डी.ओझा, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, मणिभुषण श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार, वर्मा प्रसाद, ई.उमेश जायसवाल, डॉ. अवध किशोर सिंह, कृष्ण कुमार पाठक, शौखलाल जायसवाल, रोट्रेक्ट क्लब के अभिषेक कुमार, मो. काजिम, निशांत कुमार, सुमित कुमार गुप्ता, रेड क्रॉस सोसाइटी के बलविंदर सिंह, डॉ.आफताब आलम, आसिफ रजा, नवीन कुमार, रवि मजुमदार, संजय कुमार, ईं आसिम रज़ा, डॉ वीरेन्द्र कुमार नारायण, नवीन कुमार, प्रज्ञान कुमार,सुजीत कुमार, प्रमोद कुमार की भूमिका प्रशंसनीय रही। उपर्युक्त रक्तदान शिविर में सशस्त्र सीमा बल के सेनानायक बलवंत सिंह नेगी, एसएसबी के पदाधिकारी एवं दिलेर जवान प्रशंसा के पात्र हैं।


Post Views: 56