जिला में आइएसआइ/बीआईएस हॉल मार्क हेलमेट की बिक्री सुनिश्चित कराएं, ब्लैक स्पॉटो पर सुरक्षात्मक उपाय करने का निर्देश
बस स्टॉपों पर यात्री शेड का निर्माण कराने को आवश्यक कार्रवाई, प्रेशर हॉर्न बजाने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करें करें 

APNI BAT/apnibaat.org
बेतिया: पश्चिम चम्पारण के जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कार्यालय प्रकोष्ठ में सम्पन्न हुई। उपर्युक्त बैठक में जिला में सड़क दुर्घटनाओं की सामयिक समीक्षा, सड़क सुरक्षा गतिविधियों की निगरानी, सड़क दुर्घटना के कारणों की पहचान एवं अध्ययन, गति सीमा एवं यातायात सुगमता के उपायों, सड़क सुरक्षा योजना विकसित करना, आपातकालीन चिकित्सा योजना तैयार करना, सड़क दुर्घटना पीड़ितों की सहायता के लिए गुड सेमेरिटन एजेंडा की समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी ने कहा कि जिला में 15 ब्लैक स्पॉट चिन्हित है। ऐसे स्थलों पर रंबल स्ट्रीप का अधिष्ठापन कराने सहित अन्य आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके, उन्होंने निर्देश दिया कि सड़क सुरक्षा के निमित्त जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि जिला में आइएसआइ/ बीआईएस हॉल मार्क हेलमेट की बिक्री सुनिश्चित करें। बस स्टॉपों पर यात्री शेड का निर्माण करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करें। अनावश्यक रुप से प्रेशर हॉर्न बजाने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करें। स्पीड लिमिट डिवाईस से कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनील कुमार सिन्हा, नगर आयुक्त नगर निगम बेतिया लक्ष्मण तिवारी, एएसपी-सह-एसडीपीओ रामनगर, जिला परिवहन पदाधिकारी ललन प्रसाद, सिविल सर्जन, कार्यपालक अभियंता, एनएचएआई, आरसीडी, जिला के नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी व अन्य सम्बंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Post Views: 38