Mon. Jun 30th, 2025

सीनियर फेलोशिप प्राप्त शोधार्थी अर्चना रंजन का शोध के क्रम में उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान का भ्रमण

पटना :  वर्ष 2021-202

पटना :  वर्ष 2021-2022 के लिए भारत सरकार, संस्कृति मंत्रालय द्वारा “न्यू एरियाज, सब फील्ड – साइंटिफिक एंड टेक्नोलॉजी प्रिंसिपल्स ऑफ कंजर्वेशन” विषय क्षेत्र में सीनियर फेलोशिप से सम्मानित शोधार्थी अर्चना रंजन ने शोधकार्य उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान, पटना का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस अवसर पर संस्थान के क्यूरेटर ने संस्थान में संरक्षित विभिन्न प्रकार की कसीदा कुर्तियों एवं अन्य सम्बंधित पारंपरिक हस्तशिल्प नमूनों को उपलब्ध कराया तथा उनकी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, तकनीकी प्रक्रिया एवं कलात्मक विशेषताओं पर विस्तृत चर्चा किया तथा सम्बद्ध जानकारी उपलब्ध कराया। श्रीमती रंजन ने इस भ्रमण को अपने शोधकार्य के लिए अत्यंत उपयोगी, ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणास्पद बताया। उन्होंने कसीदा शिल्प से जुड़े अपने पूर्व के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि यह अनुभव उनके शोध को गहराई एवं दिशा प्रदान करेगा। उन्होंने हस्तशिल्प संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में संस्थान के कार्य  व प्रयास की प्रशंसा की तथा पारंपरिक कसीदा शिल्प की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने की आवश्यकता पर बल दिया। संस्थान की ओर से उन्हें उनकी शोध यात्रा के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply