Fri. Sep 12th, 2025
गंडक दो यांत्रिक शिविर से लोहा का चैनल बरामद, पिकअप जप्त
apnibaat.org
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया स्थित गंडक 2 अंचल कार्यालय परिसर स्थित यांत्रिक शिविर से चोरी का मामला सामने आया है। बताया गया है कि शुक्रवार की रात गंडक दो अंचल कार्यालय कैम्पस के यांत्रीक शिविर से लोहा चैनल व अन्य सामग्री की चोरी कर पिकअप बीआर 22 जीए 4589 में रखने के क्रम में पकड़ लिया गया। उपर्युक्त सामग्री चोरी के क्रम में वहां के एक पदाधिकारी ने पकड़ लिया। उसने पुलिस को सूचना दिया, पुलिस पहुंचकर चोरी की सामग्री लदी वाहन से लोहा का चैनल व अन्य सामग्री बरामद किया। उधर पिकअप को जप्त कर लिया। बताया जाता है कि बरामद लोहा का चैनल व अन्य सामान गंडक यांत्रिक शिविर का है। इस संदर्भ में मैकेनिकल प्रभाग के हसन शाबाश, सहायक अभियंता से बात करने पर उन्होंने बताया कि अग्रेत्तर कार्रवाई की प्रक्रिया की जा रही है। इसके जांच के लिए कनीय अभियंता राजा शर्मा स्थल पर भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी। उधर घटना स्थल के आस पास के लोगों का कहना है कि इसमें विभागीय कर्मी की मिली भगत से इनकार नहीं किया जा सकता है।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply