Fri. Sep 12th, 2025

पटना: मुजफ्फरपुर की दुष्कर्म पीड़ित दलित नौ वर्षीया बालिका की मौत पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि बिहार में बेटियां असुरक्षित हैं, विशेषतः दलित और पिछड़े समुदाय बहू-बेटियां।मुजफ्फरपुर के कुढ़नी की दुष्कर्म पीड़िता की मौत ने बिहार सरकार का वीभत्स सबके सामने ला दिया है।दलित-पिछड़ों को न सुरक्षा, न चिकित्सा और न न्याय मिलेगा।⁰)) बिहार में भाजपा – जदयूनीत एनडीए की सरकार में 26 मई 2025 को मुजफ्फरपुर जिला के कुढनी में 09 वर्षीया दलित बालिका से दुष्कर्म और समुचित चिकित्सा नहीं मिलने से पीड़िता की मौत हो गई। उपर्युक्त घटना से आक्रोशित बिहार कांग्रेस ने इनकम टैक्स गोलंबर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का पुतला दहन किया।

बिहार प्रदेश कांग्रेस के आयोजित पुतला दहन और आक्रोश मार्च में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि गैर जिम्मेदार जदयू-भाजपा सरकार में सरकारी कुव्यवस्था के कारण दलित नौ वर्षीया दुष्कर्म पीड़ित बालिका को स्वास्थ्य विभाग ने मौत के मुंह में धकेल दिया। उन्होंने कहा कि 26 मई 2025 को उपर्युक्त घटना के बाद से अब तक कांग्रेस पार्टी निरन्तर मामला को उठाती रही,  लेकिन मुजफ्फरपुर डीएम से लेकर पटना एम्स और पटना पीएमसीएच तक किसी के कान में जूं नहीं रेंगा। उन्होंने कहा कि बालिका की चिंताजनक स्थिति के दृष्टिगत मुजफ्फरपुर के डीएम से मिलकर ज्ञापन देने उपरांत के बाद उसको चिकित्सार्थ हायर सेंटर रेफर करने की अपील की और कांग्रेस पार्टी नियंत्रण लगातार बच्ची को एयर लिफ्ट करके दिल्ली एम्स भेजने की अपील कर रही थी, लेकिन जेडीयू-भाजपा सरकार ने एक ना सुनी। कल (31 मई) स्वास्थ्य बिगड़ने पर जब पीड़ित बच्ची को पटना 9 गया, तब पहले पटना एम्स में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी बताकर भर्ती नहीं किया गया। फिर उसे पीएमसीएच लाया गया जहां उसे भर्ती नहीं किया गया और पीड़िता 5 घंटे तक एंबुलेंस में ही पड़ी रही। राजेश कुमार के हस्तक्षेप और घंटों प्रयास के बाद उपर्युक्त पीड़ित दलित बालिका को पीएमसीएच में भर्ती कराया जा सका, लेकिन तब तक उसकी स्थिति अति गंभीर हो गई और सुबह उसकी चिकित्सा के क्रम में मौत हो गई। बिहार के चप्पे-चप्पे पर बेटियों की चीख-चीत्कार सुनाई दे रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरा के कारण गंभीर मामला को दबाया जाता रहा और दुष्कर्म पीड़िता को पटना लाने से रोका जा रहा था और जब प्रधानमंत्री बिहार दौरा से वापस गए तो अति चिंताजनक स्थिति में उसे पटना लाया गया। जिससे मामला मीडिया में नहीं आएं। कांग्रेस पार्टी नीतीश भाजपा की सरकार के इस बर्बर रवैए का विरोध करती है। बिहार में दलित पिछड़े वर्ग की बहन बेटियां भी अब इस सरकार में सुरक्षित नहीं हैं।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने पुतला दहन के बाद वहीं इनकम टैक्स पर धरना पर बैठ गए और कहा कि अगर बिहार की नीतीश – भाजपा सरकार न्याय नहीं देती है तो पूरे बिहार में हमलोग धरना प्रदर्शन करें। पुतला दहन एवं आक्रोश मार्च में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम के अलावे राष्ट्रीय सचिव एवं बिहार प्रभारी सुशील कुमार पासी, संजीव प्रसाद टोनी, छत्रपति यादव, प्रेमचन्द्र मिश्रा, डा० समीर कुमार सिंह, मोती लाल शर्मा, शरवत जहां फातमा, राजेश राठौड़, राज कुमार राजन, नागेन्द्र कुमार विकल अजय चैधरी, ब्रजेश पाण्डेय शशि रंजन, राजीव मेहता, सूरज यादव, डा० संजय यादव आदित्य पासवान, मोनी देवी पासवान शकीलुर रहमान, अमिता भूषण, कुन्दन गुप्ता, साधना रजक, कुमार आशीष, राजेश कुमार सिन्हा, गुंजन पटेल, जान रंजन, आशुतोष शर्मा सौरभ सिन्हा, मिन्नत रहमानी, शशांक शेखर केसर कुमार सिंह, कैसर खान शशि कांत तिवारी, कमलदेव नारायण शुक्ला, दिलीप पासवान, मो० शाहनवाज, रवि गोल्डन, मनोज शर्मा, संतोष श्रीवास्तव, वसी अख्तर, सुमित कुमार सन्नी, उर्मिला सिंह नीलू निधि पाण्डेय, प्रदुम्न यादव, उदय शंकर पटेल, हीरा सिंह वग्गा, विमलेश तिवारी, सुधीर शर्मा, फिरोज हसन, सिद्धार्थ क्षत्रिय, सुनैना देवी, शरीफ रंगरेज, नदीम अंसारी, अरुण पाठक दौलत इमाम, आजमी बारी, विशाल झा सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। उपर्युक्त जानकारी राजेश राठौड़ चेयरमैन, मीडिया विभाग, बिहार कांग्रेस ने मीडिया को दी।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply