लौरिया में किशोर प्रेमीयुगल की संदिग्ध मौत, क्षेत्र में सनसनी

apnibaat.org
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत लौरिया थाना क्षेत्र के सिसवनिया पंचायत के बरवा शेख सरेह में प्रेमीयुगल की संदिग्ध मौत की खबर है। घटना की सूचना से क्षेत्र में फैली सनसनी, दोनों की मौत एक साथ हुई और पेड़ से लटके शव मिलने से चर्चा का बाजार गर्म है। आस पास के दोनो मृतक गांव के बताए गए है। मृतक किशोर सिसवनिया पंचायत के बरवा गांव के मंगनी सहनी का 16 वर्षीय एकलौते पुत्र निपु और मृतका किशोरी नगर पंचायत के ढढवा गांव नथु महतो की 15 वर्षीया पुत्री आरती बताई गई है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस अनुसंधान में जुटी है। फोरेंसिक टीम भी पहुंचने की सुचना है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है। पुलिस प्रत्येक पहलू पर सुक्षमता से जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेजा जा रहा है। दोनों मृतक नीपु और आरती का मामला प्रेम प्रसंग का बताया गया है। नीपु के पिता भी मजदूरी करने बाहर गये है और आरती के पिता राजमिस्त्री का काम करते हैं। नीपु एवं आरती के शव का एकसाथ फंदे से लटका शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है।

Post Views: 39