Fri. Sep 12th, 2025

कल्याण विधि में नए शिक्षा सन 2025-26 से एलएलबी के विद्यार्थियो की उपस्थिति थंब इंप्रेशन से दर्ज की जाएगी। बार काउंसिल आँफ इंडिया से जारी नई गाइडलाइन के अनुसार विधि महाविद्यालय में थंब इंप्रेशन लेने के लिए बायोमैटिक मशीन लगाई जा रही है। साथ ही विद्यार्थियो की सुरक्षा के लिए लाँ काँलेज में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगी। प्राचार्य डाँ सुशीला यादव ने बताया कि अक्सर विद्यार्थी काँलेज नही आते। ऐसे छात्र परीक्षा के समय ही दिखाई देते है। इससे काफी परेशन होते है। नियमानुसार परीक्षा में शामिल होने विद्यार्थियो ही उपस्थिति लगभग  75 प्रतिशत होनी चाहिए लेकिन यह कम होती है। बाद में मैनिपुलेट करने के लिए दबाव डाला जाता है। इससे बचने के लिए बार काउंसिल के अनुसार थंब इंप्रेशन से उपस्थिति सिर्फ एलएलबी के विद्यार्थिायो की ली जाएगी। एलएलएम में फिलहाल लागू नही किया जा रहा है। वही सीसीटीवी कैमरे से सुरक्ष का भी ख्याल रख जा सकेगा।

Spread the love

Leave a Reply