apnibaat.org
अमेठी: उत्तर प्रदेश में विद्युत विभाग में नियमित कर्मचारियों की संख्या बहुत कम है। संविदा कर्मियों के भरोसे विद्युत व्यवस्था प्रदेश के प्रत्येक जनपद में संचालित है। विगत् दिनों संविदा कर्मियों को सेवामुक्त किये जाने के निर्णय से प्रदेश भर के विद्युत संविदा कर्मी 72 घंटे से हडताल कर कार्य बहिष्कार कर चुके हैं। जिससे अमेठी सहित प्रदेश के सभी जनपदों में विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है। इस प्रचण्ड गर्मी में सरकार के संविदाकर्मियों के सेवामुक्त करने का निर्णय उचित नहीं है। जनपद-अमेठी में पहले से विद्युत व्यवस्था की स्थिति बहुत अच्छी नहीं रही अब और ख़राब हो गई है। अब संविदा कर्मियों के कार्य बहिष्कार करने पर स्थिति बहुत ही दयनीय हो गयी है। कांग्रेस नेताओं ने सरकार से अनुरोध किया है कि संविदाकर्मियों की तत्काल बहाली का निर्देश करते हुए, विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायें जाए।