apnibaat.org
बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत शिकारपुर थाना क्षेत्र में मानवीय मूल्य व सम्बंध को तार तार कर आत्मीय सम्बंध को शर्मसार करने का मामला उजागर हुआ है। इस बावत बेतिया पुलिस अधीक्षक कार्यालय से दिनांक 17 मई 2025 की प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि सोनी देवी आयु लगभग 21 वर्ष पति अमित कुमार, शिवगंज, वार्ड नंबर 8, ने शिकारपुर थाना पहुंचकर एक आवेदन दिया। जिसमें सोनी ने आरोप लगाया है कि मार्च 2025 में रमन गुप्ता उनका अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पुलिस को प्रस्तुत शिकायत पत्र (आवेदन) में यह भी आरोप है कि पीड़िता के पति का चाचा सर्वेश वर्मा दिनांक 23 अप्रैल 2025 को अश्लील वीडियो दिखाकर जबरदस्ती शारीरिक सम्बंध बनाया। लोक लज्जा के भय से पीड़िता ने उस समय कोई शिकायत नहीं किया। दिनांक 13 मई 2025 को पुनः सर्वेश वर्मा पीड़िता के घर में प्रवेश कर गये एवं उसके साथ शारीरिक सम्बंध बनाने का प्रयास किया। पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि अपने आप को किसी तरह बचाकर, उपर्युक्त प्रकरण की जानकारी पति को दिया। जब उसका पति सर्वेश वर्मा के घर जाकर शिकायत किया तो सर्वेश वर्मा एवं उसके भाई संकेत वर्मा मारपीट पर उतारू हो गये। शिकारपुर थाना की पुलिस ने पीड़िता के आवेदन पर शिकारपुर थाना काण्ड संख्या 479/25 अंकित कर लिया है। पुलिस का कहना है कि उपर्युक्त लोमहर्षक अनैतिक कुकृत्य में विधिक कार्रवाई की जा रही है। पीडिता का चिकित्सीय जांच एवं न्यायालय में बयान कराया जा रहा है एवं घटना को सत्य मन कर सर्वेश वर्मा की गिरफ्तारी को छापामारी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि नगर परिषद में स्वच्छ छवि के पार्षद रहे आरोपी की काली करतूत पर किसी को विश्वास नहीं हो रहा, अलबत्ता उपर्युक्त व्यभिचार की घटना ने सर्वेश के चरित्र को दागदार बना दिया, जिसे साफ करना असंभव सा प्रतीत होता है।