Fri. Sep 12th, 2025

युवाओं के लिए उद्यमिता विकास पर उत्तम व्याख्यान के लिए अनमोल कुमार को सराहना पत्र

apnibaat.org/एसएन श्याम

पटना: पाटलिपुत्रा औद्योगिक प्रांगण स्थित सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम मंत्रालय, भारत सरकार के भारतीय प्रशासनिक सेवा के सहायक निदेशक ( ग्रेड – 1 ) संतोष कुमार साहू ने युवाओं के लिए उद्यमिता विकास के क्षेत्र में सफल व्याख्यान के लिए समाजिक कार्यकर्ता व पत्रकार, अनमोल कुमार को सराहना पत्र निर्गत किया।
उन्होंने हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अतिथि साधनसेवी के रूप में बिहार के भभुआ (कैमूर) में युवाओं के लिए उद्यमिता विकास जागरूकता कार्यक्रम, बक्सर में ईएसडीपी और पटना में बेब डिजाइनिंग कार्यक्रम में सफल योगदान के लिए भी सराहना की। श्री साहू ने अनमोल कुमार के साकारात्मक पहल, योगदान और व्याख्यान से कार्यक्रम की सफलता के लिए भी सराहना की। उन्होंने कुमार के प्रभावी और सफल संचार उत्प्रेरण की भी सराहना किया। राम देवी जिंदल चैरेटेबल सोसाइटी ग्रुप ऑफ इन्स्चुशन, मोहाली, चण्डीगढ़ के प्राचार्य, डॉ राम नारायण मुनि और सूक्ष्म, लधु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के कार्यक्रम संयोजक, अंकेश कुमार ने श्री कुमार को प्रशंसा पत्र सौपा।
श्री कुमार स्वावलम्बन (युवा मण्डल) के सचिव भी है जो नेहरू युवा केन्द्र, पटना (युवा कार्यक्रम, खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के सौजन्य से युवाओं के लिए विविध कार्यक्रम का आयोजन किया है जो सराहनीय है। इसके लिए स्वावलम्बन को पटना जिला का उत्कृष्ट प्रमाण पत्र भी दिया गया।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply