Fri. Sep 12th, 2025

apnibaat.org

बेतिया: बेतिया पुलिस अंतर्गत जिला मुख्यालय बेतिया में पुलिस का वर्दी पहन कर ठगी करने वाले दो युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बेतिया पुलिस अधीक्षक कार्यालय सूत्रों के अनुसार 06 मई 2025 को समय लगभग 12:00 बजे पुअनि मनोज कुमार थानाध्यक्ष बानुछापर को सोसल मीडिया से एक वीडीयो प्राप्त हुआ। जिसका सत्यापन थानाध्यक्ष ने महाल चौकीदार से कराया।वीडियों में दिख रहा व्यक्ति अखिलेश कुमार पिता महेन्द्र मिश्र, संत कबीर रोड, कृष्ण नगर कॉलोनी, आर्दश कुमार पिता अरविन्द कमार श्रीवास्तव 56 भोग, संत कबीर रोड बानुछापर दोनो थाना बानुछापर बेतिया पुलिस पश्चिम चम्पारण बताए गए हैं। प्राप्त वीडियों में दोनों व्यक्ति पुलिस की वर्दी पहन कर राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार के विभाग में सरकारी नौकरी देने का लालच देकर आस-पास के बेरोजगार युवाओं से मोटी रकम की उगाही करने की बात कि जा रही है। प्राप्त सूचना एवं मानवीय इनपुट के आधार पर थानाध्यक्ष अपने साथ पुलिस पदाधिकारी एवं बल के साथ अखिलेश कुमार पिता महेन्द्र मिश्र, संत कबीर रोड कृष्ण नगर कॉलोनी थाना बानुछार के घर से पुलिस वर्दी में निकलते हुए, दबोचा गया। उससे पुछताछ करने पर बताया कि अपराध नियत्रंण एवं सुधार संगठन में पुलिस की वर्दी में काम करना पडता है, जब उससे आईडी की मांग की गई तो उसने संतोषजनक उत्तर नहीं दिया। वायरल वीडियो के सम्बंध मे पुछताछ करने पर कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया। यह भी बताया गया है कि वह आर्दश कुमार पिता अरविन्द कमार श्रीवास्तव 56 भोग, संत कबीर रोड, बानुछापर के साथ मिलकर काम करते है। दोनों व्यक्ति को विधिवत गिरफ्तार कर बानुछापर थाना काण्ड संख्या 54/25 दिनांक 06 मई 2025 धारा-204/205/319(2)/318(4)/111/308(2) भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत अंकित किया गया है। उपर्युक्त ठगी के आरोप में गिरफ्तार अभियुक्त की गिरफ्तारी में छापामारी दल एवं अनुसंधान टीम में पुअनि मनोज कुमार धानाध्यक्ष बानुछापर थाना, पुअनि दीपनारायण प्रसाद बानुछापर थाना, सअनि धर्मेन्द्र सिंह बानुछापर थाना एवं रिजर्व गार्ड, मुफस्सिल थाना बेतिया शामिल रहे।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply