केंद्र सरकार की हिटलरशाही और एजेंसियों के दुरुपयोग के विरुद्ध प्रदेश कांग्रेस का प्रदर्शन

apnibaat.org
पटना : राजधानी पटना में इनकम टैक्स गोलंबर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के बाहर सरकारी जांच एजेंसी के दुरुपयोग के विरुद्ध बिहार प्रदेश कांग्रेस ने विरोध-प्रदर्शन किया। जिसमें शामिल कांग्रेसियों ने विपक्ष की आवाज को दबाने का कुत्सित प्रयास बताया। बिहार प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने बताया कि कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गाँधी एवं संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी को निशाना बनाया जा रहा है। जिससे केंद्र सरकार की करतूत विपक्ष उजागर नहीं करे। जिसमें प्रदेश कांग्रेस के नेताओं, विधायक, पूर्व विधायक व अन्य कांग्रेसी शामिल हुए।