Sat. Apr 19th, 2025

न्यायालय ने रीतलाल यादव को बेऊर कारा भेजा

apnibaat.org/अनमोल कुमार

पटना: दानापुर से आरजेडी विधायक रीतलाल यादव को रंगदारी के एक मामला में गुरुवार सुबह दानापुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया। कोर्ट के आदेश पर उन्हें बेऊर जेल भेज दिया गया। उनके साथ ही भाई पिंकू यादव सहयोगी चिक्कू यादव, श्रवण यादव समेत अन्य आरोपियों ने आत्मसमर्पण किया। मीडिया से बात करते हुए विधायक रीतलाल यादव ने अपनी हत्या की आशंका जताई। उन्होंने आरोप लगाया कि “बिल्डर और प्रशासन मिलकर हत्या करना चाहते हैं। “इस मामले में एक बिल्डर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई, जिसमें रंगदारी मांगने का आरोप लगाया गया है। मामले की जांच के दौरान 11 अप्रैल 2025 को विधायक से जुड़े 11 ठिकानों पर पुलिस ने छापामारी कर 10.5 लाख रुपये नकद, जमीन से जुड़े दस्तावेज, 17 चेकबुक, पांच स्टांप पेपर, छह पेन ड्राइव और एक वॉकी-टॉकी बरामद किया। विधायक के अधिवक्ता सफदर हयात ने कहा, “यह मामला पूरी तरह झूठे और मनगढ़ंत आरोपों पर आधारित है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply