Fri. Sep 12th, 2025
संविधान और आरक्षण को बचाने के लिए किसी भी कीमत पर बाबा साहब के विचारों के साथ हम खड़े हैं और खड़े रहेंगे: तेजस्वी प्रसाद यादव
apnibaat.org
पटना : राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेदकर की 134 वीं जयन्ती मनायी गई। इस अवसर पर बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेदकर के तैल्यचित्र पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव सहित राजद के अन्य नेताओं ने माल्यार्पण कर उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि संविधान के निर्माण में बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेदकर का अमूल्य योगदान रहा है। इन्होंने हम सभी को संविधान देने का कार्य किया। बाबा साहब की विचारधारा और संविधान को कमजोर करने का प्रयास भाजपा निरंतर कर रही है। अम्बेदकर के विचारधारा के विरुद्ध जाकर भाजपा गुरू गोलवलकर और नाथूराम गोडसे के विचारधारा पर चल रही है, लेकिन विवशता में न चाहते हुए भी भाजपा अम्बेदकर की जयन्ती मना रही है। केन्द्रीय मंत्री ने भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेदकर को अपमानित किया है। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने किस प्रकार से संसद में डॉ भीमराव अम्बेदकर के संबंध में बातें की, यह सबको पता है। जो बातें उनके दिल में रही उसे उन्होंने जुबान पर लाने का काम किया। अमित शाह ने बाबा साहब का अपमान तथा उपहास किया। इस पर अमित शाह और भाजपा ने माफी तक नहीं मांगा। इन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल की ओर से राज्यभर के प्रत्येक पंचायत में पंचायत स्तर पर अम्बदकर जयन्ती मनाई जा रही है। तेजस्वी यादव ने स्वयं राघोपुर के एक पंचायत में अम्बेदकर जयन्ती समारोह में शामिल हुए।
तेजस्वी ने कहा कि भाजपा-जदयू किस तरह से आरक्षण के विरुद्ध कार्य कर रहे है, यह शोषितों, वंचितों, पिछड़ों, अतिपिछड़ो, दलितों और आदिवासियों के 65 प्रतिशत आरक्षण को नौवीं अनुसूची में शामिल नहीं करके इन वर्गों के 16 प्रतिशत आरक्षण की चोरी की है। आरक्षण खोर भाजपा और जदयू की डबल इंजन सरकार ने जो कार्य किया है वो स्पष्ट रूप से दिख रहा है। उन्होंने कहा कि संविधान और आरक्षण बचाने के लिए किसी भी कीमत पर कार्य करेंगे और संविधान बचाने के लिए हमलोग हमेशा बाबा साहब के विचारों और संविधान के साथ खड़े हैं और खड़े रहेंगे। इस अवसर पर माल्यार्पण करने वालों में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, सारिका पासवान, अरूण कुमार यादव, प्रमोद कुमार सिन्हा, प्रदेश महासचिव भाई अरूण कुमार, मुकुंद सिंह, बल्ली यादव, खुर्शीद आलम सिद्दिकी, अर्चना रविदास, नन्दू यादव, प्रमोद कुमार राम, निर्भय अम्बेडकर, डॉ प्रेम कुमार गुप्ता, ई अशोक यादव, उपेन्द्र चन्द्रवंशी, रामजी पासवान उर्फ व्यास, संजय यादव, गणेश कुमार यादव, विक्रांत राय, गुड्डू यादव, विमल राय, कृष्णा यादव, अम्बिका वर्मा, चन्देश्वर प्रसाद सिंह सहित अन्य गणमान्य नेताओं ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया । उपर्युक्त जानकारी एजाज अहमद प्रदेश प्रवक्ता राजद बिहार ने दी।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply