बाबा साहेब डाॅ भीमराव अम्बेडकर की 135 वीं जयंती समारोह पूर्वक सम्पन्न
गया(बिहार) : गया जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन स्थित अंबेदकर छात्रावास से संविधान रचयिता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की 135 वीं जयंती पर विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा छात्र नेता अजय पासवान के नेतृत्व में निकाली गई। इसके अलावे डॉ संजीव कुमार, छात्र नायक नीरज कुमार पासवान, दीपक पासवान व अत्यधिक संख्या में छात्र डॉ अंबेदकर के सिद्धांत की लिखी तख्ती साथ लेकर चलते रहे। जुलूस शहर के विभिन्न चौक चौराहा से होते हुए अंबेदकर चौक पहुंचकर बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनके सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया। अंबेदकर चौक पहुंचकर जुलूस सभा में तब्दील हो गई। आयोजित सभा में सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार भी शामिल हुए। उन्होंने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया। श्रद्धांजलि देने वालों में जिला परिषद सदस्य नैना देवी, उपाध्यक्ष डॉ शीतल प्रसाद यादव, मेयर डॉ वीरेंद्र पासवान, पूर्व डिप्टी मेयर डॉ मोहन श्रीवास्तव व अन्य शामिल रहे।