Fri. Sep 12th, 2025

apnibaat.org/अनमोल कुमार

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार की बड़ी सौगात देने वाले है , पटना एयर इंडिया के नए टर्मिनल के साथ मधुबनी जिले में कई योजनाओं की शुरुआत करने वाले हैं। 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आ रहे है।प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों का जायजा लेने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान पटना पहुंचे। सचिवालय में बिहार सरकार के अधिकारी एवं मंत्रियों के साथ लंबी बैठक की इस बैठक में बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री मंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहे। इसका पत्रकारों से बातचीत करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहां के प्रधानमंत्री 24 अप्रैल को बिहार आ रहे हैं। इस दिन बिहार को कई सारी सौगात मोदी जी देंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी भी मौजूद रहेंगे शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पिछले 20 सालों से नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार प्रगति कर रहा है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में अभी भी कई योजनाओं पर काम चल रहा है। बिहार का पंचायत सशक्त बने पंचायत का विकास हो इसको लेकर प्रधानमंत्री उसे दिन बड़ी सौगात देंगे गरीबों को पक्का मकान मिलेगा। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर हमने कई योजनाओं की समीक्षा की है। हम संतुष्ट हैं कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में अच्छे कार्य हुए है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply