पटना के यातायात एसपी सिविल ड्रेस में ऑटो में बैठ यातायात व्यवस्था का अवलोकन किया

apnibaat.org
पटना: बिहार की राजधानी में यातायात को सुगम बनाने और लोगो को जाम से मुक्ति दिलाने को पटना ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने सड़को पर अभियान संचालित करते दिख जाते हैं। इसी कड़ी में पटना ट्रैफिक एसपी ने चालकों को यातायात नियम का पाठ पढ़ाने और नियम का उलंघन करने वालों पर समन की राशि का दण्ड अधिरोपित कर उन्हें नियमों के अनुकूल चलने का पाठ पढ़ाते हैं, तो वही दूसरी तरफ यातायात की कमान संभालने वाले पदाधिकारियों और कर्मियों की तैनाती की टोह भी लेते हैं। पटना ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान पटना की हृदय स्थली डाकबंगला चौराहा पहुंचे, वहां कर्त्तव्य निर्वहन कर रहे कर्मियों को ऑन द स्पॉट क्लास लगाया। उन्होंने यातायात पोस्ट पर डटे पुलिसकर्मियों और पदाधिकारी को निर्देश दिया की सड़कों पर वहां का प्रेशर नहीं रहने पर भी वह पोस्ट के भीतर नहीं बैठकर सड़क पर रहे। जिससे ट्रैफिक पुलिस की गतिविधि दृष्टिगोचर हो। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले पर सख्ती से समन की कार्रवाई करें।
Post Views: 53