Fri. Sep 12th, 2025

वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त सचिव एवं खादी उत्कृष्टता केंद्र, केवीआईसी दिल्ली की प्रमुख पटना पहुंची

apnibaat.org अनमोल कुमार

पटना : वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त सचिव श्री विपुल गोयल एवं खादी उत्कृष्टता केंद्र, केवीआईसी दिल्ली की प्रमुख सुनंदा दावर का खादी मॉल, पटना में स्वागत किया गया। इस अवसर पर खादी ग्रामोद्योग आयोग, पटना के सहायक निदेशक डॉ. सिसीर कुमार भुइयाँ, खादी मॉल प्रबंधक रमेश चौधरी, अब्बास अज़मत रिज़वी, सुमित, विनय कुमार, प्रियंका समेत कई कर्मचारीगण उपस्थित रहे। श्री गोयल ने खादी मॉल का विस्तृत अवलोकन किया और बिहार की खादी परंपरा की प्रशंसा किया। उन्होंने खादी उत्पादों की गुणवत्ता, नवाचार और शिल्पकारों की भागीदारी को उल्लेखनीय बताया और इसे ‘ग्लोबल ब्रांड’ के रूप में स्थापित करने की आवश्यकता पर बल दिया। खादी उत्कृष्टता केंद्र, केवीआईसी दिल्ली की प्रमुख सुनंदा दावर ने बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, पटना द्वारा खादी के विस्तार और विकास के लिए किये जा रहे प्रयास की प्रशंसा किया। खादी को युवा पीढ़ी से जोड़ने पर बल दिया। उन्होंने विशेष रुप से इस बात पर विचार साझा किया कि पारंपरिक पृष्ठभूमि को जीवंत रखते हुए खादी को आधुनिक स्वरूप प्रदान करना आवश्यक है। श्रीमती दावर ने खादी मॉल, पटना की साज-सज्जा एवं रख-रखाव की प्रशंसा करते हुए कहा कि, ‘मॉल का प्रत्येक कोना विशिष्ट प्रतीत होता है, जहां उत्पादों के माध्यम से बिहार के वस्त्र उद्योग, खाद्य उद्योग एवं हस्तशिल्प उद्योग की विविधता का अनुभव किया जा सकता है।’

खादी मॉल, पटना में अतिथियों के आगमन से खादी उद्यमियों एवं मॉल में कार्यरत कर्मचारियों के बीच नई उर्जा एवं उत्साह का संचार हुआ।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply