Fri. Sep 12th, 2025
भारत-नेपाल सिकटा बॉर्डर से अपहृत युवक बरामद  अपहर्ता गिरफ्तार
apnibaat.org
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के नरकटियागंज अनुमण्डल अंतर्गत सिकटा थाना क्षेत्र में  04 अप्रैल .2025 को इरफान आलम ग्राम भंवरी थाना बलथर सिकटा थाना में पहुंचे और बताया कि उनका छोटा भाई समीर आलम दिनांक 03 अप्रैल 2025 को सायं में सिकटा बॉर्डर चौक स्थित दुकान से घर के लिए निकला,वह अभी तक घर नहीं पहुंचा हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उनके सेलफोन पर अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर डेढ़ लाख रुपये फिरौती की मांग कर रहा है। फिरौती की राशि नहीं देने पर जान मारने की धमकी मिल रही है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक पश्चिम चम्पारण बेतिया डॉ शौर्य कुमार सुमन के निर्देश पर पुलिस निरीक्षक मैनाटांड के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई की गई। तकनीकि सहयोग और मानवीय इनपुट के आधार पर सिकटा थाना की पुलिस ने तकनीकि शाखा के सहयोग से अपहृत युवक को छपैनियां सरेह से बरामद कर तीन व्यक्ति को गिरफ्तार  किया है। इस सम्बंध में सिकटा थाना कांड संख्या 56/2025 अंकित कर तीन अपहर्ताओं को न्यायालय को सौंप दिया गया है। अपहरण काण्ड में शेष अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। अपहरण के उपर्युक्त मामला में सैनुल्लाह पिता मकसूद आलम, अफसर पिता शेख मुस्तकीम, तैमुल्लाह पिता शेख फैयाज सभी ग्राम कुर्सी बरवा थाना सिकटा जिला पश्चिम चम्पारण निवासी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक 3 और सेलफोन 3 बरामद कर लिया है।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply