Fri. Sep 12th, 2025

पटना: रामनवमी के शुभ अवसर पर 06 अप्रैल रविवार 2025 को मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की 47 वीं शोभायात्रा के पावन अवसर पर तैयारी के लिए अंतिम पड़ाव में जनसंपर्क अभियान मालसलामी, मारुफगंज, हाजीगंज, चौक, मच्छरहट्टा, खाजेकला, गुरहट्टा,पश्चिम दरवाजा, बेलवरगंज, भद्रघाट, गायघाट, मीनाबाजार, गुलजरबाग, पहाड़ी, बजरंगपुरी एवं पटना सिटी के विभिन्न स्थान पर किया गया। इसमें सभी श्रद्धालु को सर्वाधिक संख्या में भाग लेने के लिए आमंत्रण किया गया एवं सभी श्रद्धालु उत्साह के साथ शोभायात्रा में शामिल हुए। उसके बाद श्रीराम जन्मोत्सव समिति से जुड़े हुए, सभी गण्यमान्य पदाधिकारियों महत्वपूर्ण बैठक मच्छरहट्टा स्थित कार्यालय पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय रामचंद्र चंद्रवंशी के आवास पर राजेश कुमार चंद्रवंशी के अध्यक्षता में हुई।। इस बैठक में अध्यक्ष राजेश कुमार चंद्रवंशी, नरेन्द्र कुमार, मुरारी राय, प्रोफेसर अरुण कुमार, विनय कुमार बिट्टू, श्रवण कुमार चंद्रवंशी, शंकर महतो, संतोष कुमार चौरासिया, बाबु भाई, गौरव कुमार, प्रमोद राज, मुन्ना सरकार ने शोभा यात्रा को भव्य बनाने के लिए पटना सिटी के शोभायात्रा में शामिल सभी समिति के पदाधिकारीयों एवं कार्य समिति के सद्स्य झांकी मंडली, भजन कीर्तन मंडली, बैंड बाजा वाले को ससमय पर शोभायात्रा को प्रशासन विभाग द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर समापन करने के लिए आवेदन किया। शोभायात्रा में धार्मिक उन्माद, भड़काऊ भाषण, राजनैतिक दलों के बारे मे पोस्ट या चर्चा से नहीं हो इस पर बिशेष ध्यान देने पर जोर दिया गया और शोभायात्रा में सम्मिलित सभी समिति के पदाधिकारी, झांकी मंडली, भजन कीर्तन मंडली,बैंड बाजा वाले सभी ने सहमति प्रदान किया। झांकी एवं ध्वजा समिति के मुख्य बैनर एवं पदाधिकारियों के पीछे कतारबद्ध होकर निकलेंगे उस विषय पर सहमति जताई , इस बार डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध होगी एवं शोभायात्रा को प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा तय किया गया सभी दिशा निर्देश पालन करने पर आम सहमति बनी,आज की इस महत्तवपूर्ण जनसंपर्क अभियान एवं महत्वपूर्ण बैठक में यश राज , सुरेंद्र पांडेय, भरत प्रसाद चंद्रबंशी,कैलाश कुमार, छोटू गिरि, अरुण जायसवाल, पंकज शुक्ला, अंकित कुमार,विशाल राउत, अभय कुमार, शंकर कुमार, गिरजा यादव, कृष्णा कुमार, आकाश कुमार निराला एवं बहुत सारे सक्रिय सद्यस्य शामिल हुए।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply