बालू लदी ट्रैक्टर ट्राली के चपेट में आने से मासूम बच्ची की मौत
बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत इनरवा थाना क्षेत्र के पिड़ारी गांव में रविवार की दोपहर बालू लदे ट्रैक्टर ट्राली से कुचलने से तीन वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी है। मृतका पिड़ारी गांव निवासी रामजी प्रसाद की नतनी श्रृष्टि कुमारी बताई गई है। मिली जानकारी के अनुसार रामजी प्रसाद की बेटी गुडी कुमारी अपने परिवार के साथ चचेरी बहन मुस्कान की आत्महत्या की घटना को लेकर मायके पिड़ारी आई है। उसी दौरान रविवार को पिड़ारी से मथुरा की ओर जा रहे बालू लदे ट्रैक्टर ट्राली के चपेट में आने से उनकी तीन वर्षीय पुत्री श्रृष्टि कुमारी की मौत घटना स्थल पर हो गयी। सूचना पर पहुंची 112 की पुलिस टीम ने घटना स्थल का अवलोकन किया। इस क्रम में इनरवा थानाध्यक्ष जय कुमार भी पहुंचे। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वही अभिभावक मृतका के शव को पुलिस को सौंपना नहीं चाहा, पुलिस परिजनों को समझाने बुझाने में लगी, जिससे अग्रेत्तर कार्रवाई की जा सके। घटना के बाद परिजन बेहाल हैं। ग्रामीण परिवार को सांत्वना देते रहे, लोगों का कहना है कि नियति को शायद यही मंजूर रहा।