apnibaat.org
मुजफ्फरपुर: शहीद ए आज़म सरदार भगत सिंह की पुण्य तिथि पर मुजफ्फरपुर जिला के कन्हौली निवासी सह आरा मिल के प्रोपराइटर रामबाबू शर्मा की पुत्रवधू संजना संकल्प फाउंडेशन की संस्थापक सचिव अधिवक्ता संजू शर्मा एवं पुत्र उमाशंकर को उत्कृष्ट सामाजिक कार्य के लिए समस्तीपुर जिला के विथान स्थित छपरहिया विवाह भवन में अंतर्राष्ट्रीय वीरता सम्मान से सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में एनजीओ संघ बिहार के सचिव संजय कुमार ‘बबलू’ आमजन सहायक समिति के संस्थापक सचिव सुबोध यादव, ब्लड फोर्स के राहुल श्रीवास्तव, एकता युवा मंडल के संस्थापक सचिव मोहम्मद एजाज, रेलवे ट्रेड यूनियन नेता संतोष कुमार निराला, समाजिक कार्यकर्ता रामनारायण मंडल, दीदी फाउंडेशन की सचिव सुमन किन्नर, समर्पण मिथिला के रवींद्र कुमार, कई लोगों ने संयुक्त रुप से सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि संजना संकल्प फाउंडेशन ने एक ओर जहां कई लोगों को रक्त दिलवाकर उनकी जान बचाई है। दूसरी ओर सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध कई सारे जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया है। संस्था की सचिव अधिवक्ता संजू शर्मा ने सम्मान मिलने पर कहा कि अपने लिए तो सभी जीते है, दूसरे के लिए जीना ही महानता है। यह सम्मान उन सभी लोगों को समर्पित है, जो सामाजिक कार्य में मेरे मनोबल को बढ़ाते हैं। संजना संकल्प फाउंडेशन को यह सम्मान मिलने पर मुजफ्फरपुर जिला के विद्वतजन, अधिवक्तागण एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बधाई देते हुए कहा है कि मुजफ्फरपुर जिला के लिए गौरव की बात है।