Wed. Mar 12th, 2025

प्राईड इंटरनेशनल स्कूल नरकटियागंज में वार्षिकोत्सव संपन्न

apnibaat.org
बेतिया: प्राईड इंटरनेशनल स्कूल नरकटियागंज में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न सम्मान समारोह और सांस्कृतिक गतिविधियाँ आयोजित की गईं।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें स्कूल के संस्थापक निदेशक प्रमोद मिश्रा, स्कूल प्रशासक अवधेश दुबे, प्रधानाचार्य राहुल निशांत प्रधान एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यालय की वार्षिक पत्रिका ‘प्राईड’ का विमोचन किया गया। विमोचन समारोह में प्रमोद मिश्रा, अवधेश दुबे, राहुल निशांत प्रधान, अवधकिशोर सिन्हा, पत्रकार और अभिभावक उपस्थित रहे।
विद्यालय के होनहार छात्रों को उनके असाधारण योगदान के लिए सम्मानित किया गया। रोबोटिक्स और कोडिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मेडल एवं प्रशस्तिपत्र प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त मार्शल आर्ट और कराटे में अपनी प्रतिभा का सर्वोच्च प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। विद्यालय के छात्रों ने शहीद दिवस पर शहर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिसके लिए उन्हें मेडल एवं प्रशस्तिपत्र से सम्मानित किया गया।
विद्यालय ने समाज में सकारात्मक योगदान देने वाले प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया कर्मियों को भी प्रशस्तिपत्र और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

इस आयोजन में विद्यालय के अभिभावकों को विशेष सम्मान किया गया, जिससे उनकी भूमिका और समर्थन को सराहा गया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार ने अपने सभी शिक्षकों को उपहार भेंट कर उनका सम्मान किया और उनके योगदान की प्रशंसा की। कार्यक्रम में सभी उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों ने विद्यालय की उपलब्धियों को सराहा और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply