Sun. Aug 3rd, 2025

दाम कम, दवाई उत्तम :रवि शंकर प्रसाद

apnibaat.org/अनमोल कुमार

पटना। बिहार की राजधानी पटना में जन औषधि दिवस आईजीआईएमएस कैंपस में मनाया गया। उपर्युक्त कार्यक्रम का शुभारंभ वृक्ष रोपण एवं उद्घाटन दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रवि शंकर प्रसाद सांसद, पूर्व केंद्रीय मंत्री, डॉ संजीव चौरसिया, दीघा विधायक, पद्मश्री विमल जैन, महासचिव, दधीचि देहदान समिति बिहार, डॉ विभूति प्रसन्न सिन्हा, उपनिदेशक, डॉ मनीष मंडल, अधीक्षक, (IGMIS) आईजीआईएमएस केंद्र संचालक पवन केजरीवाल, नोडल ऑफिसर संदीप कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधन करते हुआ सांसद ने कहा कि जन औषधि केंद्रों के माध्यम से जीवन रक्षक एवं आवश्यक दवाएं 50- से 90% तक कम कीमत पर उपलब्ध कराई जा रही है। जिससे जनमानस को काफी राहत मिल रही है। आईजीआईएमएस (IGIMS) उपनिदेशक ने उपस्थित लोगों को कहा सस्ती दवाएं समाज के हर वर्ग के लिए आवश्यक हैं। जन औषधि स्टोर पर 2000 से ज्यादा दवाइयां उपलब्ध हैं एवं जन औषधि स्टोर के महत्व के बारे में बताया एवं दावा बहुत ही उपयोगी है। इसकी विस्तृत चर्चा भी गई। कार्यक्रम के बाद सभी लोगों ने (IGIMS) आईजीआईएमएस जन औषधि केंद्र पर जाकर लाभार्थी से मिले एवं सांसद ने जन औषधि दवा भी अपने उपयोग अनुसार खरीदा। इस अवसर पर अरुण, सत्यमूर्ति, आनंद प्रधान, मनीष कुमार एवं रोगी, लाभार्थी की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही। कार्यक्रम का संचालन वरीय सदस्य संजीव यादव ने किया।कार्यक्रम का समापन की राष्ट्रीयगान से किया गया।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply