Sun. Aug 3rd, 2025

बेतिया: बेतिया पुलिस अंतर्गत मझौलिया थाना क्षेत्र में रंग व उमंग के पर्व होली के दृष्टिगत सदर अनुमंडल बेतिया क्षेत्र में विदेशी और देशी शराब के विरुद्ध संयुक्त अभियान संचालित किया गया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर एक और अधीक्षक मद्यनिषेध के नेतृत्व में मझौलिया थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थान 1.जौकटिया धांगर टोली, 2.खजुरबन्नी टोला अहवर शेख, 3.करमवा, मुफस्सिल थाना अंतर्गत 4.अमवा मंझार में संयुक्त छापामारी की गई। उपर्युक्त छापामारी में लगभग 200 लीटर देशी शराब को विनष्ट किया गया तथा लगभग 100 लीटर देशी व 9 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply