Wed. Nov 5th, 2025

ईसा मसीह ने जो कहा है, वह बाइबल में इस प्रकार मिलता है- जिन लोगो के पाप तुम क्षमा करोगे वे अपने पापो से मुक्त हो जायेगे जिन लोगो के पाप तुम क्षमा नही करोगे तो वे अपने पापो से बंधे रहेंगे। ऐसा कहा जाता है। कि जब ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाया जा रहा था तब उन्होने कहा कि हे ईश्वर इन्हे माफ कर देना क्योकि ये नही जानते कि ये क्या कर रहे है। हर धर्म हर पंथ क्षमा की बात करता है। क्षमा माँगने से कोई छोटा नही हो जाता। कहा तो यह गया है कि क्षमा बड़न को चाहिए छोटन का उत्पात परन्तु हम समझते है। कि बडो को ही नही छोटो को भी क्षमा चाहिए छोटे बडे सभी के लिए बराबर का है।

Spread the love

Leave a Reply