Sat. Aug 2nd, 2025

घर घर शिक्षा का दीप जलायें, बाल विवाह को बन्द करायें

apnibaat.org

रक्सौल:  रक्सौल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत आदापुर प्रखंड क्षेत्र में एक समुदाय से बाल विवाह होने की सूचना “प्रयास” को 3 मार्च 2025 को मिलने पर सक्रिय संस्था ने अग्रेत्तर प्रक्रिया अपनाते हुए जुवेनाइल एड सेन्टर पूर्वी चम्पारण की जिला परियोजना समन्वयक आरती कुमारी ने अनुमंडल पदाधिकारी (भारतीय प्रशासनिक सेवा प्रशिक्षु) सह बाल विवाह निषेध पदाधिकारी शिवाक्षी दीक्षित रक्सौल, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह बाल विवाह निषेध पदाधिकारी विकास कुमार, दैनिक प्रभार आदापुर, प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी राखी, जिला बाल कल्याण समिति पूर्वी चम्पारण, जिला बाल संरक्षण इकाई पूर्वी चम्पारण, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (ICDS) पूर्वी चम्पारण एवं आदापुर थाना सब इंस्पेक्टर नूतन कुमारी व हरपुर थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान को आवेदन दिया। आरती कुमारी का आवेदन प्राप्त होते ही अनुमंडल पदाधिकारी शिवाक्षी दीक्षित ने सम्बंधित पदाधिकारी को आदेश दिया कि तुरन्त बाल विवाह को रोके। आदापुर प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी ने टीम गठन किया, जिसमें बाल विकास परियोजना पदाधिकारी आदापुर/रक्सौल, आदापुर थाना, हरपुर थानाध्यक्ष व “प्रयास” टीम वहां पहुंची और बाल विवाह का अवलोकन करते हुए कन्या की उम्र सत्यापन के लिए कागजात देखा गया। जिसमें कन्या अवयस्क पाई गई। पुलिस और प्रशासन ने अग्रेत्तर प्रक्रिया अपनाते हुए बेलवा पंचायत सचिव सुमित कुमार व बेलवा पंचायत मुखिया जीतेन्द्र कुमार सिंह, सरपंच चंद्रिका सिंह ने पंचनामा के साथ अंडरटेकिंग लिया और बाल विवाह को रोक दिया गया। बाल विवाह से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में अभिभावक व ग्रामीणों को अवगत कराया गया। इस अवसर पर “प्रयास” जुवेनाइल एड सेन्टर पूर्वी चम्पारण के सामुदायिक, सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक कुमार, उमेश कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply