Sat. Aug 2nd, 2025

नीतीश कुमार के 75 वें जन्मदिन पर सोनपुर में भव्य आयोजन

आचार्य राहुल परमार ने ठोकी विधानसभा टिकट की दावेदारी

apnibaat.org

सोनपुर। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 75वें जन्मदिन पर सोनपुर में भव्य आयोजन किया गया। इस क्रम में जनता दल यूनाइटेड (JDU) के सोनपुर विधानसभा प्रभारी और पार्टी की सलाहकार परिषद के सदस्य आचार्य राहुल परमार ने 50,000 से अधिक समर्थकों को जुटाकर शक्ति प्रदर्शन किया। पटना से लेकर सोनपुर तक होर्डिंग्स, बैनर और पोस्टर्स के माध्यम से इस कार्यक्रम का प्रचार किया गया, जिससे पूरे क्षेत्र में आयोजन की चर्चा होती रही।

बाबा हरिहरनाथ मंदिर में 1001 नदियों के जल से जलाभिषेक

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दीर्घायु और सफलता की कामना करते हुए आचार्य राहुल परमार और उनके समर्थकों ने सोनपुर के प्रसिद्ध बाबा हरिहरनाथ मंदिर में 1001 पवित्र नदियों के जल से विशेष जलाभिषेक किया। इस अनुष्ठान में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और समर्थक शामिल हुए।

सोनपुर में हाईटेक कार्यालय का उद्घाटन

इस अवसर पर आचार्य राहुल परमार ने सोनपुर में एक हाईटेक कार्यालय का शुभारंभ भी किया। यह कार्यालय आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत खोला गया है, जिसमें आधुनिक सुविधाओं के साथ चुनावी रणनीतियों पर काम किया जाएगा।

विधानसभा टिकट के लिए दावेदारी

कार्यक्रम के दौरान आचार्य राहुल परमार ने सोनपुर विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी ठोक दी। उन्होंने कहा कि वे जनता की सेवा और क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। समर्थकों के भारी जनसमर्थन के बीच उन्होंने कहा कि वे जनता की आवाज को विधानसभा तक पहुंचाने का काम करेंगे।

नीतीश कुमार और उमेश कुशवाहा के लिए काटा केक

उपर्युक्त कार्यक्रम के आयोजन के क्रम में आचार्य राहुल परमार और उनके समर्थकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 75वें जन्मदिवस पर 75 पाउंड का और जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के जन्मदिन पर 52 पाउंड का केक काटा। इस अवसर पर उत्साह का वातावरण बना  रहा और समर्थकों ने एकजुट होकर पार्टी नेतृत्व के प्रति अपनी निष्ठा प्रदर्शित किया।

नीतीश कुमार पर लिखी पुस्तक का लोकार्पण

आचार्य राहुल परमार लिखित पुस्तक, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों और उपलब्धियों का विस्तार से उल्लेख किया गया है, का भव्य लोकार्पण भी किया गया। लोकार्पण पर कई गणमान्य व्यक्ति और बुद्धिजीवी ने पुस्तक की प्रशंसा किया।

भविष्य की राजनीति पर संकेत

इस कार्यक्रम को आचार्य राहुल परमार के राजनीतिक प्रवेश और आगामी चुनावी तैयारी के रूप में देखा जा रहा है। सोनपुर में इतने बड़े स्तर पर आयोजन कर उन्होंने शक्ति प्रदर्शन किया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले चुनावों में उनका राजनीतिक सफर किस दिशा में जाता है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply