Sat. Aug 2nd, 2025

उतई थाना के अंतर्गम बीते इतवार को शाम सीआईएसएफ बटालियन के सामने हाइवे पर धान से भरे चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते पूरा ट्रक जलकर खाक हो गया। सूचना पर दमकल की टीम पहुंची और आग को बुझाया। उतई टीआई विपिन रंगारी ने बताया कि धटना बीते इतवार की शाम करीब साढे चार बजे की है। ट्रक दुर्ग से उतई की तरफ जा रहा था ट्रक जैसे ही उतई सीआईएसएफ ट्रेनिंग सेंटर के पास पहुंचा पिकअप लेना कम कर दिया चालक एक्सलेटर दबाने लगा। इसी दौरान इंजन से धुआ निकलने लगा। गाडी चलाने वाले उसे देखने के लिए ट्रक से नीचे उतरा तब आंग की लौ निकलने लगी थी ।

Spread the love

Leave a Reply