Wed. Mar 12th, 2025

पांच दिवसीय मशरुम उत्पादन प्रशिक्षण प्रारम्भ

apnibaat.org

गुमला। उद्यान विकास योजनान्तर्गत पांच दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ पंचायत सरकार भवन स्थित ज्ञान केन्द्र, फसिया में किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में फसिया, तेलगांव, कोटेंगसेरा के प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। जिला उद्यान पदाधिकारी कार्यालय, गुमला के सौजन्य से एपीपी एग्रीगेट खूंटी द्वारा संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रमुख प्रशिक्षक, अनमोल कुमार ने मशरूम उत्पादन के महत्व, मशरूम में पाए जाने वाले औषधीय गुणों और पौष्टिकता पर विस्तार से प्रकाश डाला।
प्रशिक्षिका,गजाला परवीन के मशरूम उत्पादन में उपयोग होने वाले सामग्रियों की जानकारी विस्तार पूर्वक दिया। उन्होंने मशरूम से निर्मित विविध वस्तुओं की जानकारी दी। प्रायोगिक रूप से कुट्टी फुलाने के विधियों की जानकारी दी। सभी प्रतिभागीगण मिलजुलकर प्रायोगिक कार्य में हिस्सा लिया।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply