Tue. Mar 11th, 2025
नेशनल लोक अदालत के दृष्टिगत, न्यायिक पदाधिकारी के साथ जिला जज की बैठक सम्पन्न
apnibaat .org
बेतिया : नेशनल लोक अदालत 8 मार्च 2025 की सफलता के दृष्टिगत प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिम चम्पारण बेतिया आनंद नंदन सिंह ने बेतिया में पदस्थापित मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, सभी अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सभी न्यायिक दंडाधिकारी के साथ बैठक किया। उपर्युक्त बैठक में जिला जज ने उपर्युक्त सभी को निर्देशित किया कि सभी अपने न्यायालय से चिन्हित सुलहनीय वादों अधिक से अधिक पक्षकारों को नोटिस निर्गत करें तथा पक्षकारों के साथ प्री सीटिंग कर अधिक वादों को सुलह के लिए तैयार करें। जिससे नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निष्पादन किया जा सके। प्राधिकार के सचिव अमरेंद्र कुमार राज ने बताया कि पक्षकारों को नोटिस का तामिल कराने के लिए संबंधित पुलिस थाना की सहायता ले, जिससे पक्षकारों को ससमय नोटिस का तामिला कराया जा सके एवं इस नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निष्पादन कराया जा सके।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply