Wed. Mar 12th, 2025

मूल्य संवर्धक उत्पाद से किसान समृद्ध होंगे : शिल्पी नेहा तिर्की

apnibaat.org

रांची। राष्ट्रीय कृषि उच्चतर प्रसंस्करण संस्थान के सौजन्य से दो दिवसीय किसान मेला सह कृषि प्रर्दशनी का उद्घाटन झारखंड सरकार के कृषि, पशुपालन और सहकारिता विभाग की मंत्री, शिल्पी नेहा तिर्की ने करते हुए कहा कि मूल्य संवर्धक उत्पाद से झारखंड के किसान समृद्ध हो सकते हैं। उन्होंने एपीपी एग्रीगेट खूंटी द्वारा लगाये मशरूम मूल्यसंवर्धक उत्पाद बड़ी, पापड, अचार, लड्डू, मिक्चर, बिस्कुट, पेडा, नमकीन की प्रर्दशन प्रदर्शनी देखकर काफी प्रशंसा किया। उन्होंने एपीपी एग्रीगेट खूंटी के निदेशक, प्रभाकर कुमार, कृषि, पशुपालन और सहकारिता विभाग के सचिव, अबु बकर सिद्दकी (भाप्रसे) स्थानीय विधायक, राजेश भारद्वाज मौजूद रहे। उन्होंने मेला में लगे 58 स्टाल का निरीक्षण किया। कृषि विज्ञान केन्द्र, खूंटी द्वारा किया गया कार्यो की सराहना की। 9 लब्ध प्रतिष्ठित किसानों को सम्मानित किया। एपीपी एग्रीगेट खूंटी के राज्य प्रभारी, अनमोल कुमार, मुख्य प्रशिक्षिका,पूनम संगा, और निशा कुमारी सहायिका ने प्रर्दशन प्रदर्शनी अहम् भूमिका निभाई।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply