Wed. Mar 12th, 2025
पुलिस ने एक नामजद को गिरफ्तार कर न्यायालय को सौंपा, अन्य की गिरफ्तारी को छापामारी
नरकटियागंज विधायक रश्मि वर्मा ने हत्यारों के विरुद्ध स्पीडी ट्रॉयल कर फाँसी की सजा देने की माँग किया
apnibaat.org
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत शिकारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नरकटियागंज के गोपाला ब्रह्म स्थान मार्ग में टीपी वर्मा कॉलेज के सामने 17 फरवरी 2025 की सुबह एनबीपीडीसीएल के कार्यपालक सहायक संजीव वर्णवाल की हत्या के बाद नरकटियागंज की जनता भयाक्रांत है। प्रबुद्धजन बता रहे हैं कि संजीव कुमार की हत्या के पीछे भू माफियाओं का हाथ है। मृतक की पत्नी निशा वर्णवाल का कहना है कि उसके पति की हत्या का प्रयास पहले भी किया जा चुका है। घटना की सूचना पर एसडीपीओ जय प्रकाश सिंह और शिकारपुर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार वहाँ पहुंचे और स्थिति को देखा, तुरंत बाद जिला पुलिस कप्तान डॉ शौर्य कुमार सुमन घटनास्थल पर पहुंचे और सूक्ष्म अवलोकन किया। बेतिया पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य कुमार सुमन ने उपर्युक्त हत्या काण्ड को काफी संजीदगी से लेते हुए, शिकारपुर थाना में घण्टों कैंप किया। उसके बाद उन्होंने शिकारपुर थाना पुलिस और अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी जय प्रकाश सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश किया। इस बावत शिकारपुर थाना काण्ड संख्या 207/25 अंकित किया गया है। जिसमें मोहित राज, राजेश श्रीवास्तव के पुत्र का नाम व 4 अन्य अज्ञात शामिल बताए गए हैं।पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नामजद मोहित को गिरफ्तार कर पूछताछ किया। पुलिस का कहना है कि मृतक की पत्नी निशा वर्णवाल के आवेदन पर हत्या काण्ड में सम्बंधित धारा अंतर्गत मोहित और राजेश श्रीवास्तव के पुत्र को नामजद करते हुए अन्य अज्ञात चार के विरुद्ध काण्ड अंकित किया है।

एसडीपीओ जय प्रकाश सिंह ने बताया है कि हत्या का उ‌द्देश्य भूमि विवाद प्रतीत होता है। हत्या काण्ड का आरोपी मोहित गिरफ्तार कर लिया गया है और राजेश श्रीवास्तव के पुत्र फरार बताये जा रहे हैं। जिला पुलिस कप्तान के निर्देश पर एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया है। पुलिस हत्याकाण्ड में शामिल हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है। मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। एसपी डॉ शौर्य कुमार सुमन हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार कर न्यायालय को सौंपने को प्रतिबद्ध हैं। संजीव कुमार की हत्या से नरकटियागंज वासी भयाकांत व आक्रोशित हैं। नरकटियागंज के आम ओ खास हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की माँग कर रहे हैं।
नरकटियागंज विधायक रश्मि वर्मा ने कहा है कि कोई अपराधी बचे नहीं पुलिस इसका ध्यान रखे, उन्होंने स्पीडी ट्रायल कर हत्यारों को फाँसी व केवल फाँसी की सजा की माँग किया है। विधायक का कहना है कि स्पीडी ट्रायल की सजा से अपराध पर लगाम लगेगा। अन्यथा हत्यारे गिरफ्तार होकर कारा भेजे जाते हैं और पुनः न्यायालय से बाहर आकर लोगों को भयाकांत करते हैं। विधायक रश्मि वर्मा ने कहा कि उनकी बतिया एसपी से बात हुई है, एसपी ने उन्हें बताया है कि एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है, शेष की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। संजीव हत्याकाण्ड में शिकारपुर थाना की पुलिस ने मंगलवार को एक आरोपी मोहित को न्यायालय को सौंप दिया है। गौरतलब है कि सोमवार को पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालते रही है, हत्यारे अधिक दिनों तक बाहर नहीं रह सकते।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply