Wed. Mar 12th, 2025
बेतिया : बेतिया पुलिस अंतर्गत सिरसिया थाना क्षेत्र के एकरहिया गांव निवासी एक प्रवासी मजदूर की सड़क दुर्घटना में बेंगलुरु में मौत हो गई है। मृतक वशिष्ठ कुमार 19 बर्ष के शव पहुंचते गांव शोकमय हो गया। मृतक के पिता लक्ष्मण महतो ने बताया कि उनके मंझले पुत्र वशिष्ठ लग़भग एक वर्ष पूर्व बेंगलुरु में मजदूरी के लिए गया। विगत मंगलवार को कार्य को लेकर कम्पनी के मालिक ने भेजा, जाने के क्रम में कारगीलपुरा थाना क्षेत्र में सड़क दुघर्टना में उसकी मौत हो गई। शुक्रवार को शव पहुंचते ही सिरसिया पंचायत के एकरहिया गांव में शोकमय हो गया। मृतक की मां मंजु देवी ने नौजवान बेटे का शव देखकर बेहोश हो गई।  उल्लेखनीय है कि मृतक वशिष्ठ कुमार तीन भाइयों में दूसरा बताया गया है। बड़े भाई विनय का विवाह हो चुका है । वशिष्ठ उसके  छोटे भाई व छोटी बहन का विवाह नहीं हुआ है। पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुभाष साह,पैक्स अध्यक्ष प्रसुन प्रवीण उर्फ़ चंदन, समेत अन्य लोगों के द्वारा पीड़ित परिजनों को आर्थिक मदद व सांत्वना देने में लग रहे।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply