Wed. Mar 12th, 2025

हृदय में छिद्र जैसी बच्चों में गंभीर बीमारी की सत्य साईं हॉस्पिटल अहमदाबाद में निःशुल्क सर्जरी  : डॉ रमेश चंद्रा

आईजीआईसी पटना में बाल हृदय रोगियों की स्क्रिनिंग व जाँच, 24 बाल एम्बुलेंस से पटना रवाना

aonibaat.org
बेतिया: राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) अंतर्गत हृदय रोग से पीड़ित जिला के विभिन्न प्रखंडो के 24 बच्चों को उनके अभिभावकों के साथ उत्तम चिकित्सा के लिए जिला स्वास्थ्य समिति बेतिया से अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रमेश चंद्रा ने हरी झंडी दिखाते हुए, उनके एम्बुलेंस को इंदिरा गाँधी
ह्रदय रोग संस्थान पटना रवाना किया। उन्होंने बताया कि वहां इन बच्चों की स्क्रीनिंग शिविर में की जाएगी, जहाँ सामान्य रोग होने पर पटना में चिकित्सा की जाएगी, गंभीर हृदय रोग की स्थिति में अभिभावकों के साथ वायुयान से श्रीसत्य साईं हॉस्पिटल अहमदाबाद भेजे जाएंगे। अहमदाबाद में हृदय में छेद की निःशुल्क सर्जरी कराई जाएगी। डॉ चंद्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना अंतर्जगत अब तक 84 बच्चों को भेजकर हृदय की जाँच कराई जा चुकी है। जिसमें से 45 बच्चों का अब तक निःशुल्क ऑपरेशन कराया जा चुका है।डॉ चंद्र ने कहा कि जिला के लिए प्रसन्नता है कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, सोसल मीडिया के सहयोग से लोग जागरुक हुए है। जिसके कारण सभी प्रखंड के लोगों को मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना का लाभ मिलने लगा है। आरबीएसके के जिला समन्वयक रंजन मिश्र ने बताया कि जिला के सरकारी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्र पर ऐसे बच्चों की स्वास्थ्य जांच कर स्क्रीनिंग की जाती है। उसके बाद ऐसे गंभीर बीमारियों से ग्रसित बच्चों की पहचान कर, उन्हें विशेष चिकित्सा के लिए सुविधा प्रदान करते हुए, एम्बुलेंस से पटना रेफर किया जाता है। उसके बाद गंभीर हृदय रोग से पीड़ित बच्चों को सत्य साईं हॉस्पिटल अहमदाबाद उनके अभिभावक के साथ भेजा जाता है, जहां रहने, खाने और चिकित्सा की सभी व्यवस्था के साथ ही हवाई जहाज के टिकट की निःशुल्क व्यवस्था सरकार करती है।

कुल 13 प्रखंड के 26 बच्चो को चिकित्सार्थ भेजा गया

पश्चिम चम्पारण जिला के मझौलिया प्रखण्ड से 4, नौतन से 3, भितहाँ से 2, पिपरासी से 2, बेतिया से 2, नरकटियागंज से 2, बगहा 1 से 1, बगहा 02- 1, लौरिया से 1, योगापट्टी से 1, मैनाटांड से 02, चनपटिया से 2, बैरिया से 1, कुल 24 बच्चों को डॉ अफरोज आलम के नेतृत्व में अहमदाबाद भेजा गया। समन्वयक रंजन कुमार मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत शून्य से अठ्ठारह वर्ष तक के आयुवर्ग वालों को योजना का लाभ दिया जाना है। उन्होंने नंबर जारी करते हुए कहा की ह्रदय में छेद जैसी गंभीर समस्या हो, तो जिला स्तर पर इस +91 84060 65835 नंबर पर सम्पर्क करें।

शिविर में की जाती है बच्चों की स्क्रीनिंग

डॉ आर एस मुन्ना ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) अंतर्गत 43 प्रकार की रोगों की चिकित्सक निःशुल्क जाँच आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय व अन्य स्थान समय समय पर कैंप लगाकर की जाती है। उपर्युक्त जांच के क्रम में कुछ बच्चों में हृदय रोग से सम्बंधित लक्षण दिखाई देने पर, उन्हें जिला के अस्पताल में स्क्रीनिंग की जाती है। उसके बाद ह्रदय रोग से पीड़ित बच्चों को उनके माता-पिता और आवश्यक कागजातों के साथ निःशुल्क एम्बुलेंस से पटना और उसके बाद विमान से श्रीसत्य साईं हॉस्पिटल अहमदाबाद भेजा जाता है। उन्होंने बच्चों के अभिभावक से अपील करते हुए कहा कि ऐसे बच्चों की जानकारी होने पर सरकारी अस्पताल या जिला स्वास्थ्य समिति के जिला समन्वयक रंजन कुमार से सम्पर्क करें। इस क्रम में एसीएमओ डॉ रमेश चंद्रा, डॉ आर एस मुन्ना, जिला समन्वयक रंजन कुमार मिश्र, डॉ अफरोज आलम, सोनू कुमार वर्मा, मनीष कुमार, धीरज कुमार, सिफार के डीसी सिद्धांत कुमार व जिला स्वास्थ्य समिति से जुड़े अन्य उपस्थित रहे।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply