भिलाई तीन इलाके में जुलाई 2024 में प्रोफेसर विनोद शर्मा पर जानलेवा हमला करने का मामला अब भी उलझा हुआ हैं साजिश और हमले का कारण पता लगाने के लिए एक बार फिर प्रोबीर शर्मा को एक बार फिर 6 दिन पुलिस रिमांड लिया है। पहले आरोपी प्रोबीर पुलिस रिमांड था। जानकारी के मुताबिक पूछताछ में लगातार प्रोबीर अपना बयान बदल रहा है। सूत्रो के अनुसार केस दर्ज होने के बाद प्रबीर रायपुर में एक अफसर के पास पहुंचा था। और गोवा मुंबई और आस धार्मिक स्थलो पर फरारी काटता रहा। इसके बाद आखरी में आंध्रप्रदेश के काकीनाड़ा पहुंचा था। यहां से पुलिस ने उसे और उसके दो दोस्तो को गिरफ्तार किया था। जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त प्रोबीर मौके पर मौजूद था। और पुलिस के पास मौजूद सीसीटीवी कैमरे मे वह खडा मिला है।