Wed. Mar 12th, 2025

 

वन विभाग ने मंगुराहा(गौनाहा) में थारु जनजातीय लोगों का मार्ग बंद करने का प्रयास

किया। उपर्युक्त मार्ग सदियों से है, जिसका पक्कीकरण भूतपूर्व मंत्री नरसिंह बैठा ने कराया था। वन विभाग के मुख्य मार्ग बंद करने के विरुद्ध गोलबंद लोगों ने शुक्रवार सायंकाल बैठक किया। जनजातीय वनवासियों का कहना है कि सरकार खूब विकास करे किन्तु उनकी सुविधा और वन्य परंपरा तथा वनाधिकार की कीमत पर नहीं, उसे संरक्षित करते हुए।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply